रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती: सरकार द्वारा कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. जिससे बहुतायत जनता को उसका लाभ मिलता है और लाभ पाकर जनता की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार होता है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात होती है योजनाओं को धरातल पर उतरने की, जिसमें शासन-प्रशासन को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
उसी क्रम में बस्ती जिला प्रशासन ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को समय रहते जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है और इस कार्य को इतनी निष्पक्षता और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया गया कि बस्ती जिला प्रशासन को कार्यक्रम क्रियान्वयन के मामले में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल हुआ है.
उत्तर प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है. जिसके अनुसार कार्यक्रम क्रियान्वयन के मामले में बस्ती जनपद को शतप्रतिशत अंक हासिल हुए. बस्ती जनपद को पूरे प्रदेश में पहला रैंक मिला है. हालांकि बस्ती मंडल को प्रदेश में 10वें स्थान से संतोष करना पड़ा, क्योंकि मंडल के अन्य दो जिलों सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर को कार्यक्रम क्रियान्वयन में 46वां और 64वां स्थान मिला है.
मिला ए ग्रेड
बस्ती में मौजूदा समय में सरकार द्वारा 62 लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जिसमें राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाएं हैं. जिसमें फरवरी माह की समीक्षा में जनपद बस्ती को शत प्रतिशत अंक हासिल हुआ है, यानी 310 में 310 अंक मिले हैं, जो ए ग्रेड में आते हैं.
डीएम ने बनाई है टीम
डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी लाभकारी योजनाओं को हम लोगों द्वारा जन-जन तक पहुंचाया गया है. इसके लिए मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है. जिससे सभी योजनाओं को समय रहते और गुणवत्तापूर्ण तरीके से धरातल पर उतारा जा सके.
.
Tags: Basti news, UP news