उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले (Basti) की एसओजी टीम ने कलवारी थाने के सिंकदरपुर के पास मुठभेड़ में प्रेमिका (Girl friend) की हत्या करने वाले भालचंद यादव को गिरफ्तार कर लिया. गोली लगने से घायल हत्या आरोपी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हत्या का खुलासा करते हुए एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मृतका के गांव में भालचंद का ननिहाल है. जहां आने-जाने के दौरान उससे सम्पर्क हुआ. 10 नवम्बर को शाम को आरोपी भालचंद प्रेमिका से मिलने गया. उसके बुलाने पर प्रेमिका भी पहुंची. एसपी के अनुसार इस दौरान उनमें शादी करने को लेकर तकरार हुई और भालचंद ने उसे घोंटकर मार डाला. रविवार सुबह राहगीरों की नजर युवती के शव पर पड़ी तो गांव में सूचना दी गई.
सूचना मिलने के बाद गांव के लोग वहां पहुचे तो उसकी पहचान हुई. 10 नवंबर को वह घर से शौच जाने की बात बताकर निकली थी. काफी देर तक न लौटने पर परिवार के लोग उसे तलाश करने लगे. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. परिजनों का आरोप है कि
बता दें कि कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव में मृत युवती का शव उसके ही घर के पास अर्धनग्न हालत में मिला तब पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हुई. आनन फानन में मुकदमा दर्ज किया गया और आज सुबह भोर में आरोपी युवक भालचंद्र को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की टीम ने घेरा बंदी कर पकड़ने की कोशिश की उसी दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी. आरोपी को अरेस्ट कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भालचंद्र का मृतका से प्रेम प्रसंग था और शादी का दबाव बनाने पर उसने पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी. एसपी हेमराज मीणा ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए कलवारी थाने के थानेदार और एक दरोगा को भी सस्पेंड कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 16, 2020, 13:16 IST