होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /सचमुच मणि हैं शिवेंद्र, सेना में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बस्ती के लाल को मिला सम्मान

सचमुच मणि हैं शिवेंद्र, सेना में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बस्ती के लाल को मिला सम्मान

सेना में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिवेंद्र को मिला सशस्त्र सेना प्रशस्तिपत्र 

सेना में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिवेंद्र को मिला सशस्त्र सेना प्रशस्तिपत्र 

Deshpremi Major: मेजर शिवेंद्र को बहादुरी, असाधारण नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता के लिए सशस्त्र सेना प्रशस्ति पत्र मिला ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. अगर सच्ची निष्ठा और लगाव के साथ देश सेवा की जाए तो आपका भी सम्मान बढ़ता है, यह बात बस्ती के शिवा कॉलोनी के रहनेवाले मेजर शिवेंद्र मणि त्रिपाठी को देखकर कही जा सकती है. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी देश सेवा की और सम्मानित होकर पूरे देश में परिवार और जिले का मान बढ़ाया है.

बता दें कि मेजर शिवेंद्र को बहादुरी, असाधारण नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता के लिए सशस्त्र सेना प्रशस्ति पत्र मिला है. तत्कालीन थल सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजा ने आगरा में आयोजित सम्मान समारोह में इन्हें सम्मानित किया है. वर्तमान में मेजर शिवेंद्र मणि त्रिपाठी सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो आगरा में कार्यरत हैं.

सेना का बचा चुके करोड़ों रुपया

मेजर त्रिपाठी के पिता रिटायर्ड प्रिंसिपल दिनेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि शिवेंद्र ने अपने अभिनव प्रयोग से सेना की युद्धक सामग्री को लेह लद्दाख के दुर्गम पहाड़ियों तक सफलता पूर्वक पहुंचाया था. इनका इस्तेमाल इंडो चाइना के बीच उपजे विवाद में होना था. अपने अभिनव प्रयोग से शिवेंद्र ने सेना के लगभग 64 करोड़ रुपए बचाए थे, साथ ही युद्धक सामग्री पहुंचाकर चीन सीमा पर तैनात जवानों के शौर्य और साहस को भी बढ़ाने का कार्य किया था.

घायल होकर भी देश सेवा

मेजर शिवेंद्र मणि त्रिपाठी के बड़े भाई देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि शिवेंद्र वर्ष 2016 में महाराष्ट्र के पुलगांव बारुद एक्सीडेंट में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, लेकिन अपनी सेहत की परवाह न करते हुए उन्होंने फिर से देशसेवा के लिए आर्मी ज्वॉइन कर लिया थे.

Tags: Basti news, Indian army, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें