होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Basti: पलक झपकते ही यह गिरोह उड़ा देता है लाखों के कैश, निशाने पर होते हैं बैंक ATM

Basti: पलक झपकते ही यह गिरोह उड़ा देता है लाखों के कैश, निशाने पर होते हैं बैंक ATM

मेवाती गैंग के शातिर सदस्य मिलकर इस वारदात को अंजाम देते हैं. एटीएम में दाखिल होने के बाद गिरोह का एक सदस्य वहां लगे सी ...अधिक पढ़ें

    कृष्ण गोपाल द्विवेदी

    बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो पलक झपकते ही लाखों का कैश उड़ा देता है. यही नहीं, इस गैंग के सदस्यों को बकायदा ट्रेनिंग दी जाती है और हर काम के स्पेशलिस्ट को उसके सेक्टर में प्रशिक्षित किया जाता है जिससे उनसे कोई चूक न हो सके. पुलिस के हत्थे  हरियाणा का मेवाती गैंग चढ़ा है.

    पुलिस के मुताबिक इस गैंग के लोग एटीएम मशीन से पलक झपकते ही पूरा का पूरा कैश उड़ा देते हैं. इसकी भनक न बैंक को लग पाती है, और ही पुलिस को. मेवाती गैंग के शातिर सदस्य मिलकर इस वारदात को अंजाम देते हैं. एटीएम में दाखिल होने के बाद गिरोह का एक सदस्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर देता है, दूसरा एटीएम मशीन के केबल काटने में माहिर होता है ताकि सिक्युरिटी अलार्म न बज सके, और तीसरा गैस कटर में माहिर होता है. यह गैस कटर से एटीएम मशीन को इस तरह काटता है जिससे कि उसके अंदर रखा कैश सेफ रहे.

    बस्ती के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशीष श्रीवास्तव ने बताया की मेवाती गैंग में पांच शातिर अपराधी एक साथ चलते हैं, जिसमें से तीन ट्रेंड होते हैं तो दो अंडर ट्रेनिंग. किसी भी वारदात में इन सबको शामिल किया जाता है. वो वारदात के दौरान टाइम देख कर अपराध का तरीका सीखते हैं और फिर वो भी वारदात करते हैं.

    पूरे देश में फैले हैं इस गैंग के तार

    बता दें कि, हरियाणा का कुख्यात मेवाती गैंग का जाल पूरे देश में फैला है. इस गैंग ने इस तरह के ढेरों अपराध करते हुए बैंकों को अरबों रुपये का चूना लगाया है. अलग-अलग राज्यों की पुलिस इस गिरोह नियंत्रण करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

    Tags: ATM Theft, Basti news, Crime News, Mewat news, UP police

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें