रिपोर्ट – कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती :आपने हाथी का सफेद दांत तो देखा ही होगा जो सिर्फ देखने के लिए ही होता है, हाथी के लिए उसका कोई इस्तेमाल होता ही नहीं है वो सिर्फ शो पीस बनकर ही रहता है, वही हालत बस्ती जिले के कुवानो नदी के तट पर बने एक पार्क का भी है, जिसका निमार्ण कार्य आज से 6 साल पहले शुरू तो हुआ था , लेकिन आज भी यह पार्क अधूरा है . बजट के अभाव में इस पार्क का निर्माण आज भी पूरा नहीं हो सका है. यदि समय पर प्रशासनिक व्यवस्था ने इस पार्क के निर्माण के बारे में सोचा होता तो अब तक यह पाक बन गया होता, लेकिन अफसोस इस बात का है कि वर्षों से केवल लीपापोती हो रही है.
कितना बजट हुआ था आवंटित ?
नगर पालिका प्रशासन ने 2016-17 में तीन करोड़ तीन लाख रुपए से – नया सवेरा नगर विकास योजना के तहत जनपद के अमहट नदी के तट पर इस पार्क का निमार्ण शुरू किया था . शुरुआत में दो करोड़ रुपए जारी भी कर दिए गए थे, इसी बीच अमहट पुल धाराशाही हो गया, जिससे पार्क का निमार्ण कार्य रुक गया . 2018 में एक बार फिर इस पुल का निर्माण शुरू हुआ , लेकिन फिर धन की कमी की वजह से इस पार्क का निमार्ण एक बार पुनः रुक गया , जो आज तक रुका है . आज नगरपालिका के पास बजट न होने की वजह से इस पार्क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है. जनपद वासी एक अदद पार्क के लिए वर्षों से बाट जोह रहे हैं.
डीएम ने कहा जल्द शुरू होगा कार्य
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि बजट पूरा न मिलने के कारण निमार्ण कार्य रुका हुआ है, शासन से पत्राचार किया गया है, जैसे ही बजट रिलीज होगा निमार्ण कार्य शुरू करा दिया जाएगा और जल्द ही निर्माण पूरा करवाकर आमजन के लिए इस पार्क को खोल दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basti news, Park