होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /बहन की शादी में महिला बन रही थी रोड़ा, देवर ने लगाया ठिकाने, जानिए पूरा माजरा

बहन की शादी में महिला बन रही थी रोड़ा, देवर ने लगाया ठिकाने, जानिए पूरा माजरा

X
बीते

बीते 19 मार्च को की गई थी महिला की हत्या 

Basti Crime News: इसी साल 19 मार्च को बस्‍ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा में हुई महिला की हत्‍या ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. यूपी के बस्ती जनपद से विश्वास में रिश्तों का कत्ल करने का मामला सामने आया है. बस्ती जिले के रूधौली थाना के सेमरा गांव में बीते 19 मार्च को एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई थी. वहीं, बस्ती एसपी ने महिला की हत्या के संबंध में खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी अजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया है.

इस हत्याकांड की वजह चौंकाने वाली है. दरअसल हत्यारोपी की बहन की शादी में मृतका रोक टोक करती थी, जिस कारण उसकी बहन की शादी नहीं हो पा रही थी. इस वजह से दोनों के बीच काफी तनाव रहता था और आए दिन विवाद होता था.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते 19 मार्च को रूधौली थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में सरसों के खेत में एक 50 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था. मृतका के सिर पर पत्थर से हमला करने के साथ धारधार हथियार से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जब घटना की जांच शुरू की, तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ.

शादी तुड़वाना पड़ा भारी
एसपी बस्ती गोपाल चौधरी ने बताया कि आरोपी अजय कुमार यादव मृतका का पटीदार और रिश्ते में देवर लगता था. मृतका अभियुक्त की बहन की शादी में रोड़ा अटका रही थी. जब भी कहीं आरोपी की बहन की शादी लगती थी, तो मृतका शादी के बीच में रोड़ा बन जाती थी. इस वजह से अजय की बहन की शादी नहीं हो पा रही थी.

एसपी गोपाल चौधरी ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 19 की सुबह लगभग 10 बजे खेत की रखवाली के लिए गया था. खेत के बगल में मृतका का खेत है. जब मैं अपने खेत के पास पहुंचा तो मृतका गाली देने लगी, उसने एक ईंट का टुकड़ा मेरे ऊपर फेंका, जिसकी वजह से मुझे गुस्सा आ गया. मैंने दौड़ा कर ईंट से सिर पर वार किया, तो वह गिर पड़ी. फिर उसके हाथ से हंसिया लेकर गले पर वार कर दिया. इसके बाद शव को छोड़ कर मौके से भाग गया और कुछ दूर जाकर अपने कपड़ों को जला दिया. कपड़ों पर मृतका के खूने के दाग लगे थे.

Tags: Basti news, Basti Police, Up crime news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें