एटीएम फ्रॉड करने वाले 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले (Basti District) के कप्तानगंज थाने की पुलिस ने एटीएम (ATM) बदल कर हेराफेरी करने बाले गैंग के 5 सदस्यों को अरेस्ट किया है. हैरानी की बात है कि ये सभी लोगों के एटीएम बदल कर कुछ ही देर में रुपए उड़ा कर रफू-चक्कर हो जाते थे. यही नहीं, इस गैंग ने 25 हजार रुपए महीने पर एक कार भी बुक कर रखी थी, जिसका इस्तेमाल ये जिले में इधर-उधर आने जाने के लिए करते थे. जबकि पुलिस (Police) ने सभी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
25 हजार महीने पर बुक कर रखी थी कार
बस्ती पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया जो एटीएम बदल कर लोगों का पैसा कुछ ही देर में उड़ा कर फरार हो जाता था. इस काम के लिए गैंग के सदस्यों ने बाकायदा 25 हजार रुपए महीने पर किराए पर एक आर्टिका कार बुक कर रखी थी, जिससे ये लोग घूम-घूम कर कई जनपदों में एटीएम बदल कर फ्रॉड करते थे. हैरानी की बात है कि ये गैंग कार से ही तेलंगाना तक जाकर भी एटीएम फ्रॉड का काम कर चुका है.
पुलिस ने शक के आधार पर किया अरेस्ट
कप्तानगंज थाने की पुलिस और पुलिस की एसओजी टीम ने कप्तानगंज हाईवे पर शक के आधार पर एक कार को रोका. जब कार में बैठे 5 लोगों की तलाशी ली गई तो कई एटीएम कार्ड मिले. जबकि तलाशी में पुलिस को 9 एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड, एक एसबीआई का ग्रीन कार्ड, 6 मोबाइल, 22 हजार नगद, एक कट्टा व दो कारतूस और एक पेटीएम कार्ड बरामद हुआ. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो इस गैंग का खुलासा हुआ.
प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं सभी
पकड़े गए गैंग के सदस्य निर्मल पाण्डेय, मनोज कुमार, अतुल सरोज, जय प्रकाश तिवारी और संतोष कुमार प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं. इन लोगों ने बताया कि ये सभी रायबरेली, इलाहाबाद, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, लखनऊ, गोरखपुर समेत कई जनपदों में आर्टिका गाड़ी बुक कर के एटीएम फ्रॉड का काम करते थे. एटीएम पर जो कम जानकार पैसा निकालने आते थे या फिर जिनको एटीएम से पैसा निकालने की जानकारी नहीं होती थी, उन को टार्गेट करते थे. उन का एटीएम बदल कर पैसा निकाल कर फरार हो जाते थे.
पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार
पुलिस ने इस गैंग के सभी पांच सदस्यों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. इसके अलावा गैंग को पकड़ने वाली पुलिस और एसओजी की टीम को एसपी हेमराज मीणा ने 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-
गोंडा में 2 नाबालिग सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार
इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे यूपी के सभी जिलों में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basti news, UP police, Uttar pradesh news, Yogi adityanath