रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार की प्राथमिकता है की पुलिस जनता से मित्रवत व्यवहार करे.उनके दर्द को समझे. जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी किया जाए.ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम हो और क्राइम कंट्रोल करने में कामयाबी हासिल हो सके.उसी सिलसिले में बस्ती जनपद की पुलिस ने 6 बिंदुओं पर हुए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम के सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जनता ने बस्ती पुलिस के कार्यप्रणाणी को जमकर सराहा है.
आपको बता दें की एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार की तरफ से सभी जनपदों की पुलिस का पब्लिक के साथ कार्यप्रणाली को लेकर एक सर्वे कराया गया था. जिसमें बस्ती जनपद को प्रथम स्थान मिला है. साथ ही सर्वे में बस्ती मण्डल अपना कब्जा कायम किया. जहां बस्ती मण्डल के बस्ती जनपद को प्रथम, सिद्धार्थनगर को दूसरा तो वही संतकबीरनगर को तीसरा स्थान मिला है. इसी मुद्दे पर न्यूज18 ने बस्ती जनपद के एसपी गोपाल चौधरी जी से की खास बातचीत की.
6 बिंदुओं पर हुआ था सर्वे
एसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि एडीजी जोन की तरफ़ से 6 बिंदुओं पर एक सर्वे कराया गया था. जिसमें बस्ती जनपद को 600 में से 522.8 अंक प्राप्त हुआ है जो सर्वश्रेष्ठ है. जिसमें शिकायतों के निस्तारण में बस्ती को 47.8, ट्विटर पोल में 99, डायरेक्ट पोल में 99.9, एफआईआर में 97.1, पीआरवी रिस्पांस के लिए 84.2 और पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन के मामले में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ . जिसका टोटल एग्रीगेट 87.13 है, साथ ही हम लोगों का प्रयास है की अधिक से अधिक जनता हम लोगों से जुड़े.
आम जनता से किया जाए अच्छा व्यवहार
एसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि पब्लिक के साथ अपने व्यवहार में नरमी लाए और एक ग्रुप बनाकर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को उसमें जोड़े और जिसकी जो भी समस्या हो उसका न्यायोचित और विधिक तरीके से निस्तारण किया जाए.
.
Tags: Basti news, Uttar Pradesh News Hindi
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम