होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Chaitra Navaratri : पाटेश्वरी देवी की महिमा है अपरंपार, 51 शक्ति पीठों में है शुमार

Chaitra Navaratri : पाटेश्वरी देवी की महिमा है अपरंपार, 51 शक्ति पीठों में है शुमार

X
51

51 शक्ति पीठों में है शुमार 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मठ का एक पीठ देवीपाटन का ये पाटेश्वरी देवी मन्दिर भी है. यहां पर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती : गोरखनाथ मठ की एक पीठ बस्ती जिले में भी है. इस पीठ का नाम देवी पाटन और मां पाटेश्वरी का मंदिर है. मंदिर की महिमा का गुड़गान चहुंओर फैला हुआ है. यहां पर चैत्र नवरात्रि में एक माह का मेला भी लगता है. मेले को राजकीय मेले का दर्जा भी प्राप्त है. जिसमें देश-विदेश के लोग भी शिरकत करते हैं. यहां पर सिर्फ चैत्र नवरात्रि में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

51 शक्तिपीठों में है शुमार

इंडो-नेपाल सीमा के बलरामपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर तुलसीपुर तहसील के सूर्या (सिरिया) नदी के तट पर स्थित यह मन्दिर हजारों युगों को खुद में समेटे हुए है. यह दिव्य मन्दिर शक्ति देवी के 51 शक्तिपीठों में शुमार है. मान्यता है कि माता सती का वाम स्कंध पट सहित यही गिरा था. जिस कारण से यहां आदिशक्ति माता को माता पाटेश्वरी देवी के नाम से पूजा जानें लगा.

कहते हैं कि यहां भक्तों द्वारा मांगी गई हर मुराद पूरी होती है. मान्यता यह भी है कि त्रेता युग से लगातार जल रहा अखण्ड धूना और अखण्ड ज्योति में मां दुर्गा के शक्तियों का वास है, जो त्रेता युग से लगातार जल रही है. साथ ही महाभारत के सूर्यपुत्र कर्ण द्वारा स्थापित सूर्यकुण्ड भी यहां पर स्थित है.

सीएम योगी करते हैं व्यवस्थाओं की समीक्षा

सिद्ध रत्ननाथ (नेपाल) और गुरु गोरखनाथ को सिद्धि की प्राप्ति भी यही पर हुई थी. मन्दिर की व्यवस्था और देखभाल गोरक्ष मठ द्वारा किया जाता है. जिसके वर्तमान पीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. जिसकी समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा खुद समय समय पर किया भी जाता है.

देवीपाटन मठ के पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक इंतजाम किया गया है. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी है, देवी मां पाटेश्वरी सभी की मनोकामना को पूर्ण करती हैं.

Tags: Basti news, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें