गुलाब का दाम बढ़ गया पांच गुना
कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती : आज से शुरू हो रहे प्रेम के तैयार वेलेंटाइन के मद्देनजर इस बार प्रेमियों के जेब पर भी इसका लोड पड़ने जा रहा है, यूं तो वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को होता है लेकिन इसकी शुरुआत एक वीक पहले मतलब आज रोज डे से शुरू हो चुका है. पूरे सप्ताह इसको अलग-अलग रुप में प्रेमी युगलों द्वारा सेलिब्रेट किया जाता है. पश्चिमी सभ्यता का असर अब भारत के बड़े शहरों छोटे शहरों से होते हुए कस्बों और गांवों तक पहुंच गया है. यूं तो रोज डे आज है जिसमें प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं लेकिन पूरे वैलेंटाइन वीक ही लाल गुलाब का डिमांड सर चढ़कर बोलता है.
गुलाब का दाम जेब पर डालेगा लोड
वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही प्रेम का प्रतीक लाल गुलाब की कीमत भी आसमान चढ़कर बोल रहा है, जहां पहले लाल गुलाब 10 से 20 रुपए में मिल जाते थे वहीं अब इसका रेट पांच गुने से अधिक भाग गया है. आज मार्केट में लाल गुलाब की कीमत 50 से 60 रुपया प्रति पीस हो गया है, वही रंग बिरंगे गुलाब की कीमत भी आसमान छू रहा है, जिसका सीधा असर प्रेमी जोड़ों के जेब पर पड़ने जा रही है. वहीं फूल के कारोबारियों की मानों लाटरी लग गई हैं, वो जमकर फूल बेचकर प्रॉफिट कमा रहे है.
हर रंग का होता है अलग महत्व
रोज डे पर हर कलर के गुलाब का अपना अलग मतलब होता है, जहां लाल गुलाब प्रेम के इजहार के लिए दिए जाते हैं वहीं सफेद गुलाब रूठे को मनाने के लिए दिए जाते हैं, पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है, गुलाबी गुलाब किसी को पसन्द करने पर दिए जाते हैं. तो वहीं नारंगी गुलाब दिल की गहराईयों तक चाहने वालो को दिए जाते हैं.
पहले से ही रख लिया स्टॉक
फूल कारोबारी प्रहलाद ने बताया की हमको पता था कि लाल गुलाब फूल के दाम बढ़ने वाले हैं, लिहाजा मैंने पहले से ही 12 सौ लाल गुलाब पहले से ही ऑर्डर देकर मंगवा लिया था. इस बार अच्छे व्यवसाय की उम्मीद भी है, भले ही गुलाब महंगे हो गए हो लेकिन लोग कीमत देने में संकोच नहीं कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basti news, UP news, Valentine Day Special, Valentines day