होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Basti Flood: बाढ़ पीड़ि‍तों को राहत सामग्री बांटने जा रही नाव पुल से टकराई, डूबने से बचे SDM और विधायक

Basti Flood: बाढ़ पीड़ि‍तों को राहत सामग्री बांटने जा रही नाव पुल से टकराई, डूबने से बचे SDM और विधायक

बस्‍ती में बाढ़ पीड़ि‍तों को राहत सामग्री बांटने जा रही नाव पानी में डूबने से बच गई.

बस्‍ती में बाढ़ पीड़ि‍तों को राहत सामग्री बांटने जा रही नाव पानी में डूबने से बच गई.

Basti News: यूपी के बस्ती जिले में बाढ़ का कहर जारी है. इस समय करीब 75 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, बाढ़ पीड़ितों क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. यूपी के कई जिलों को बारिश ने पानी-पानी कर दिया है. इससे ग्रामीण इलाकों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से न सिर्फ धान और गन्ने की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है बल्कि लोगों के रहने वाली जगह में पानी भर गया है. इस बीच बस्ती के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने जा रही नाव दुघर्टना का शिकार होने से बच गई. दरअसल नदी पार करने के दौरान नाव पुल से टकरा गई और अचानक नाव के अंदर तेजी से पानी भरने लगा. हालांकि नाविक की सूझबूझ से हादसा टल गया, लेकिन इस दौरान सबकी सांसें फूल गई थीं.

बहरहाल, जब घटना तब हुई नाव पर बस्ती के एडीएम कमलेश चन्द्र, एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद्रा, हर्रैया के विधायक अजय सिंह, माझा किता अव्वल के ग्राम प्रधान सहित दो-तीन लोग और सवार थे. जैसे ही इस घटना के बार में लोगों को पता चला तो अफरा तफरी मच गई. दुघर्टना के समय पानी की गहराई लगभग 25 से 30 फीट थी. नाविक की सूझबूझ से किसी तरह सभी की जान बच पाई.

बाढ़ की चपेट में बस्‍ती के 75 गांव
बस्ती में लगभग 75 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. लोगों के पास खाने पीने से लेकर रहने तक की दिक्कतें आ रही हैं. एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद्रा के अगुवाई में प्रशासन की टीम और विधायक हर्रैया सीमा महादेउवा में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटकर माझा किता अव्वल गांव जा रहे थे. यह गांव अयोध्या की सीमा के नजदीक है और यहां भी बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. महादेउवा से लगभग 3 किलोमीटर चलने के बाद बॉर्डर से 200 मीटर पहले ही नीचे पानी में नाव पुल से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि नाव 2-3 मीटर झटके से आगे बढ़ गई. वहीं, इस वजह से नाव में लगभग 2 इंच का छेद हो गया और उसमें तेजी से पानी भरने लगा.

हादसे वाली जगह 25 से 30 फीट गहराई थी
नाव पर एडीएम, एसडीएम और हर्रैया के विधायक के साथ मौजूद नंद दयाल गुप्ता ने बताया कि जब नाविक ने नाव में तेजी से पानी भरते देखा, तो उसने नाव को तेजी से आगे बढ़ाया और लगभग 30 मीटर की दूरी पर स्थित टापू पर ले जाकर रोका. इस दौरान काफी डर लग रहा था. वहीं, नाविक ने बताया कि जिस हिसाब से नाव में पानी भर रहा था, उससे 4 से 5 मिनट के अंदर पूरी नाव पानी डूब जाती और फिर किसी का बच पाना मुश्किल था.

राहत सामग्री बांटने पहुंचे थे एसडीएम
एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद्रा ने बताया कि हम लोग राहत सामग्री बांटने जा रहे थे. इस दौरान हमारे साथ चार नावें थीं. एक पर मैं, एडीएम, विधायक और ग्राम प्रधान माझा किता अव्वल सहित दो अन्य लोग सवार थे. साथ में एक नाव पर नायब तहसीलदार हर्रैया सहित संबंधित लेखपाल सवार थे. बाकी दो पर राहत सामग्री रखी हुई थी. हम माझा किता अव्वल गांव पहुंचने ही वाले थे कि 200 मीटर पहले ये दुर्घटना हो गई. वहीं, पास में एक टापू था जिससे हम लोगों की जान बच सकी. नाविक ने भी बहुत सूझबूझ से काम लिया, नहीं तो बचना मुश्किल हो जाता.

Tags: Basti news, Basti Police, Flood alert, UP floods

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें