रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती : प्रदेश में लगातार बढ़ रही साइबर क्राइम की वारदातों के बीच बस्ती पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. यह ठग इतने शातिर तरीके से ठगी को अंजाम देते हैं कि आपको भनक तक नहीं लगती. आपको ठगे जाने का एहसास जब होता है तब तक आपका नुकसान हो चुका होता है. ये लोगों को लोन दिलाने के नाम पर उनका आधार, पैन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर साइबर अपराधियों को मुंह बोले रकम में बेच देता है.
बस्ती पुलिस को मिली 13 तहरीर
बस्ती जनपद के दुबौलिया पुलिस को 13 अलग-अलग तहरीर मिली है. जिसके अनुसार, एक व्यक्ति गांव-गांव घूमकर लोन देने की बात बोल रहा है और लोगों से उनके जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नम्बर ले रहा है. लेकिन वो लोगों को लोन नहीं दे रहा है. जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल से सम्पर्क किया तब जाकर पूरा मामला सामने आया.
ऐसे देते था वारदात को अंजाम
गिरफ्तार अभियुक्त अंकित सिंह ने बताया कि उसके गिरोह का सरगना उसके मामा हैं. जो जनपद अम्बेडकर नगर में रहता है, वो गांव-गांव जाता है लोगों को लोन दिलाने के नाम पर उनका आधार, पैन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर उनका डिटेल्स लेकर मौके पर ही मार्को मशीन पर अंगुठा लगवाकर मोबाइल में पहले से मौजूद भिन्न भिन्न बैंको के एप्स के माध्यम से उनका खाता खोल लेता था.
एक खाते पर देते थे 2500 रुपए
इन खातों में हमारे पास पहले से मौजूद एक्टिव सिम को लिंक मोबाइल के रूप में एड कर लेता था. जिससे कोई भी विवरण खाता धारकों के पास न जा सके. खाते का डिटेल्स मैं अपने मामा रजनीश प्रताप सिंह को दे देता था. जिसका प्रति खाता मुझे 25 सौ रुपए तक मिल जाता था और मेरे मामा द्वारा उस बैंक अकाउंट को साइबर अपराधियों को मुंह बोले रकम में बेच दिया जाता है. जिसका इस्तेमाल साइबर अपराधी लोगों के ठगी के पैसे के लेन देन में करते थे.
एएसपी बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त अम्बेडकर नगर का निवासी है. वहीं के रहने वाले उसके मामा उसके गिरोह के मेन सरगना हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से फीनो बैंक, फेडरल बैंक व बैंक का बड़ौदा के लगभग 200 खाते प्राप्त हुए हैं. जिनकी जानकारी सम्बन्धित बैंको को दे दी गई है, अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
.
Tags: Basti news, Uttarpradesh news
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक
'फुकरे' या 'शोले' ही नहीं, सिनेमाघरों में दो-दो बार रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, क्लाइमैक्स तक दर्शक नहीं छोड़ पाए सीट
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई...फिर भी फ्लॉप हुईं फिल्में, लिस्ट में तीनों 'खान' सुपरस्टार भी हैं शामिल