भदोही गंगा नदी में बड़ा हादसा: लापता चार युवकों के शव बरामद किए, जिनमें 3 एक ही परिवार के हैं.
भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. गंगा में नहाने गए 15 से 24 वर्ष के 7 लड़के पानी में डूबने लगे, जिसमें से 3 को बचा लिया गया, तो चार गहरे पानी में डूब गए. इस घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों से लापता युवकों की खोज की गई. इस दौरान चारों लड़कों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भुवनेश्वर कुमार पांडेय के मुताबिक, गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर निवासी सात लड़के सुबह बिहरोजपुर गंगा घाट पर नहाने गए थे. उन्होंने बताया कि सभी गंगा की बीच धारा में अचानक गहरे पानी में डूबने लगे, जिससे चीख-पुकार मच गई.
तीन को महिलाओं ने साड़ी से खींचकर बचाया
जैसे ही लड़के गहरे पानी में डूबने लगे तो वहां मौजूद लोग बचाने के लिए आवाज लगाने लगे. देखते ही देखते वह पानी में समाने लगे. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भुवनेश्वर कुमार पांडेय के अनुसार, घाट पर स्नान कर रहीं कुछ महिलाओं ने अपनी साड़ी नदी में फेंकी, जिसे पकड़कर तीन लड़के बाहर निकल आए, लेकिन अंकित कुमार चतुर्वेदी (19), प्रभात मिश्रा (24), प्रवेश मिश्रा (19) और लकी मिश्रा (15) गहरे पानी में डूब गए.
गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव
सीओ ने बताया कि सूचना पर जिले के आला अफसरों ने गोताखोरों की मदद ली, जिसके बाद आपदा मोचक बल और वाराणसी से पीएसी की बाढ़ कंपनी की मदद से चारों के शव निकाल लिए गए. पांडेय के मुताबिक, चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एक ही परिवार के हैं तीन युवक
गंगा में डूबे इन चार युवकों में प्रभात मिश्रा, विक्की मिश्रा और लकी मिश्रा एक ही परिवार के हैं. ये सभी रिश्ते में चचेरे भाई हैं, जबकि एक अन्य युवक अंकित चौबे इन युवकों का पड़ोसी है. चारों युवकों की डूबने की सूचना के बाद मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhadohi News, Ganga river, UP news