भदोही गैंगरेप मामले में सभी चरों आरोपी गिरफ्तार
भदोही. उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म (Rape) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला भदोही जनपद में सामने आया है, जहां एक महिला ने 4 लोगों पर गैंगरेप (Gangrape) का आरोप लगाया है. महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज सभी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर इलाके की है.
महिला के पति ने पुलिस से शिकायत की है कि उनकी पत्नी घर से रुपए निकालने के लिए बैंक गई थी. लौटते समय राजपूत ढाबा के पास एक आरोपी (जो पहले से परिचित था) महिला को घर छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर लेकर चला गया. आरोपी महिला को लेकर अपने गांव पहुंचा, जहां गांव के बगीचे में उसने और उसके तीन अन्य साथियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. घर पहुंचकर पत्नी ने पूरी घटना पति को बताई, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने धनंजय कुमार शुक्ला, टिंकू उर्फ अजय शुक्ला, सोनू उपाध्याय और विकास कुमार शुक्ला नाम के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञानपुर कोतवाली में धारा 376डी समेत अन्य धाराओं में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में सभी चारों आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है.
.
Tags: Bhadohi News