होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /भदोही: लॉकडाउन में लिफ्ट के बहाने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप, आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

भदोही: लॉकडाउन में लिफ्ट के बहाने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप, आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

रेप के आरोपी हरिंदर पाल सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेप के आरोपी हरिंदर पाल सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ट्रक चालक हरिंदर पाल सिंह ने एक होटल में खाना खिलाने के बाद महिला को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. आ ...अधिक पढ़ें

भदोही. पंजाब के भटिंडा की रहने वाली एक महिला से दुष्कर्म (Rape) करने के आरोपी ट्रक चालक को क्राइम ब्रांच और ऊंज थाना पुलिस (Police) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रक चालक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म के बाद महिला को भदोही जनपद के पास नवधन गांव में जबरन उतारकर फरार गया था. मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा के साथ कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फरीदाबाद जाने के लिए ट्रक में बैठी थी महिला

गौरतलब है कि लॉकडाउन के पहले चरण की शुरुआत के दौरान ही 25 मार्च को फरीदाबाद जाने के लिए महिला ने ट्रक में लिफ्ट ली थी. ट्रक चालक ने महिला को यह कहकर अपनी ट्रक में बैठा लिया था कि वह उसे फरीदाबाद छोड़ देगा. आरोपी ट्रक चालक हरिंदर पाल सिंह ने एक होटल में खाना खिलाने के बाद महिला को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. आरोप है कि जब महिला अचेत हो गई तो ट्रक चालक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद जब ट्रक चालक भदोही जनपद के ऊंज थाना क्षेत्र पहुंचा तो उसने महिला को नवधन गांव के पास जबरन उतार दिया और फरार हो गया. मामले में बीती 25 मार्च को महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने रेप सहित कई अन्य धाराओं में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच व ऊंज थाना पुलिस की टीम को ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया था. मामले में क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि हाईवे से होते हुए ट्रक चालक निकलने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने भीटी बॉर्डर के पास से पंजाब अमृतसर के रहने वाले आरोपी हरिंदर पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक पूछताछ में  आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला फरीदाबाद जाने के लिए ट्रक में बैठी थी, लेकिन उसको दूसरे मार्ग से होकर कोलकाता जाना था. उसके बाद उसने उसने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे यहां छोड़ दिया था. साथ ही  महिला का बैग व तीन हजार रुपया लेकर कोलकाता की तरफ चला गया था. थानाध्यक्ष ऊंज राम दरश ने इस बाबत बताया कि महिला 25 मार्च को मिली थी. महिला की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया था.

ये भी पढ़ें:

यूपी में आज से शराब की बिक्री शुरू, ज्‍यादा पैसे लिए तो होगी कड़ी कार्रवाई

नोएडा में 17 मई तक बढ़ाई गई धारा 144, शादी में इतने लोग ही हो सकते हैं शामिल

Tags: Bhadohi, Up crime news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें