होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर 20 लाख के मसाले लदा ट्रक लेकर फरार हो गये बदमाश

ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर 20 लाख के मसाले लदा ट्रक लेकर फरार हो गये बदमाश

पुलिस ने गोपीगंज के एक मकान से लूटी गई मसाले की 14 सौ पेटियां बरामद कीं.

पुलिस ने गोपीगंज के एक मकान से लूटी गई मसाले की 14 सौ पेटियां बरामद कीं.

ट्रक 20 लाख के मसाले (Spices) लेकर कानपुर से वाराणसी पहुंचा था. जहां बदमाशों (Criminals) ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिल ...अधिक पढ़ें

भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार देर रात ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक में लदे 20 लाख के मसाले लूट (Loot) लिये गये थे. पुलिस (Police) ने एक मकान से लूटी गई सभी 1400 पेटियां बरामद कर ली है. जानकारी के मुताबिक ट्रक मसाले (Spices) लेकर कानपुर से वाराणसी पहुंचा था. लेकिन वाराणसी में ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर बदमाश  मसाला लदे ट्रक लेकर भाग गये थे.

होश आने पर ट्रक से कूदकर भागा ड्राइवर 

दरअसल वाराणसी में ट्रक से मसाले की पेटियां उतारी जाने वाली थी. लेकिन रविवार होने के कारण माल उतर नहीं पाया. रात को ट्रक चालक कुछ लोगो के साथ खाना खाने बाद सो गया. जब उसकी नींद खुली तो उसका ट्रक हाइवे पर चल रहा था. ट्रक चालक ने विरोध किया तो बदमाशों ने सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. उसको नशीला पदार्थ खिलाया गया. जिसके बाद चालक पूरी तरह बेहोश हो गया.

चालक के मुताबिक भदोही जनपद के औराई कोतवाली क्षेत्र में वह ट्रक से नीचे कूदकर बदमाशों के चंगुल से निकल पाया. जिसके बाद कोतवाली में आकर पुलिस को घटना के बारे में बताया.

पहले ट्रक फिर मसाले बरामद 

ट्रक में लगे जीपीएस के आधार पर पुलिस गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड इलाके के एक मकान से मसाले की पेटियां बरामद की. ट्रक मकान के सामने खड़ा था. उसे भी कब्जे में लिया.

सीओ लेखराज सिंह ने बताया कि पहले खाली ट्रक फिर गोपीगंज के एक मकान से मसाले की पेटियां बरामद की गई. इस सिलसिले में उस मकान में रहने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कोशिश चल रही है.

Tags: Bhadohi News, Loot, Up crime news, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें