भदोही की एक कालीन फैक्ट्री में पेड़ से लटकते दो शव मिले हैं.
भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जिले में गोपीगंज कोतवाली इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कालीन बुनाई के कारखाने (Carpet Factory) में नेपाल (Nepal) के रहने वाले प्रेमी जोड़े का पेड़ से फंदे के सहारे लटकता हुआ शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है लेकिन पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के सोनखरी इलाके में नेपाल के राजगढ़ जिले के रहने वाले कुछ लोग एक कालीन के कारखाने में कालीन बुनाई का काम करते हैं. उसी में विक्रम नाम का एक युवक भी कालीन बुनाई का काम कर रहा था. बताया जाता है कि वह उर्मिला नाम की एक विवाहित युवती से प्रेम करता था. कुछ दिन पहले उर्मिला उसके पास रहने के लिए आई थी. दोनों लोग छत पर सो रहे थे. आज सुबह दोनों का शव छत के किनारे लगे एक पेड़ से फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि उर्मिला पहले से शादीशुदा है और वह विक्रम से प्रेम करती थी. कुछ दिनों पहले ही वह भदोही जनपद में आई थी. पेड़ से लटकते दोनों शवों को पुलिस ने उतारकर पंचायतनामा की कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि अभी यही लग रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की होगी. लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में जांच की जा रही है.
.
Tags: Bhadohi News, Suicide, UP news updates, UP police, Uttarpradesh news
बस आवाज लगाते ही घर में लग जाएगा झाड़ू-पोछा, 20 हजार से कम के ये रोबोट हैं सफाई के मास्टर, देखें लिस्ट
प्रेग्नेंट Ileana D’Cruz ने पहली बार दिखाया बच्चे के पिता का चेहरा, बयां किया प्यार, बिना शादी के बनेंगी मां
नवाजुद्दीन से रिश्ता तोड़ इस शख्स के प्यार में पड़ीं आलिया! दुबई में हुई थी पहली मुलाकात, इटली में करता है ये काम