होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /भदोही: कुएं से आ रही थी बदबू, अंदर बोरे में बंद मिली लड़की की लाश, 14 दिन से थी लापता

भदोही: कुएं से आ रही थी बदबू, अंदर बोरे में बंद मिली लड़की की लाश, 14 दिन से थी लापता

मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसके क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने उसकी बेटी की हत्या की है.

मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसके क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने उसकी बेटी की हत्या की है.

गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के सीखापुर गांव की रहने वाली 16 वर्षीय शशिकला नाम की किशोरी बीती 14 मई को अपने घर से शौच के लिए ...अधिक पढ़ें

भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में 16 साल की किशोरी का शव एक कुएं से बरामद किया गया है. किशोरी की लाश बोरे में बंद थी, जिससे आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या करके लाश को कुएं में फेंक दिया है. 14 दिन से लापता इस किशोरी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं परिजनों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के सीखापुर गांव की रहने वाली 16 वर्षीय शशिकला नाम की किशोरी बीती 14 मई को अपने घर से शौच के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी. इसके बाद शुक्रवार देर रात किशोरी का शव बरामद किया गया. शव को बोरे में बांधकर कुएं में फेंका गया था.

मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसके क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने उसकी बेटी की हत्या की है. गीता देवी का आरोप है कि 14 मई को पुलिस चौकी पर सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस एक दिन बाद पहुंची. उन्होंने कहा, ‘जिस पर उनको शक था उसके खिलाफ अपहरण का नामजद मुकदमा लिखवाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने नामजद मुकदमा नहीं लिखा बल्कि धारा 363 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया.’

आरोप है कि जिस समय किशोरी लापता हुई थी, उस दौरान परिजनों ने जिस पर शंका जाहिर की थी उस को पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन उसको छोड़ दिया अगर पुलिस सक्रियता से जांच करती तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी.

पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए गठित की कई टीमें

मृतका के घर से करीब 17 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में एक कुएं से उसका शव मिला है. दरअसल कुएं से बदबू आने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद शव को बाहर निकाला गया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि शव को देखने से लगता है कि करीब 10 दिन पूर्व का शव है. मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और कई बिंदुओं पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Tags: Bhadohi News, Murder case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें