होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /कानपुर हिंसाः मास्टरमाइंड जफर हयात का भदोही कनेक्‍शन, आखिर क्या है अंदर की बात

कानपुर हिंसाः मास्टरमाइंड जफर हयात का भदोही कनेक्‍शन, आखिर क्या है अंदर की बात

कानपुर में हुई हिंसा और भदोही में कोई कनेक्‍शन तो नहीं है, अब इस बात का पता लगाने में जुटी है पुलिस. (फाइल फोटो)

कानपुर में हुई हिंसा और भदोही में कोई कनेक्‍शन तो नहीं है, अब इस बात का पता लगाने में जुटी है पुलिस. (फाइल फोटो)

कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात के भदोही कनेक्‍शन को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. ये पता किया जा रहा है कि कानपु ...अधिक पढ़ें

भदोही. कानपुर में हुई हिंसा के मामले में मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी का भदोही जिले से बड़ा कनेक्शन होने की बात सामने आई है. पुलिस को जांच में पता लगा है कि जफर हयात हाशमी का परिवार है वह मूल रूप से भदोही का रहने वाला है. काफी समय पहले पूरा परिवार कानपुर शिफ्ट हो गया था. लेकिन बताया जा रहा है कि अभी भी इसका भदोही से बड़ा कनेक्‍शन है और कानपुर हिंसा को लेकर भदोही से तार जुड़े हो सकते हैं. अब पुलिस लगातार उसके भदोही कनेक्‍शन का पता लगाने में जुटी है. साथ ही गोपनीय तरीके से साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं.

रिश्तेदार भी मौजूद
जफर को लेकर पुलिस को बड़ी जानकारी मिल रही है कि वो भदोही शहर के कजियाना इलाके का मूल रूप से रहने वाला है. काफी साल पहले उसका परिवार कानपुर शिफ्ट हो गया था. पुलिस को यह भी जानकारी हाथ लगी है कि यहां उसके संपर्क के कई लोगों के अलावा कुछ रिश्तेदारी भी हैं. पुलिस और खुफिया विभाग इस प्रकरण में कानपुर पुलिस के संपर्क में है और भदोही में जफर हयात हाशमी के किस तरह के संपर्क हैं इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस प्रॉपर्टी से लेकर कई अन्य बिंदुओं पर जांच में जुटी है. किससे-किससे और किस तरह के उसके संपर्क हैं. इस बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या जफर हयात हाशमी का भदोही आना-जाना रहा है. अगर उसका भदोही में आना जाना था तो वह यहां किसके संपर्क में था.

कानपुर में धारा 144
वहीं कानपुर में जुमे की नमाज से पहले गुरुवार को ही धारा 144 लगा दी गई थी और पुलिस अलर्ट पर थी. शहर में कानून व्यवस्‍था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा नजर आया. इस दौरान पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी भी लगातार शहर की गश्त कर रहे थे. संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल को बढ़ाया गया था.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

Tags: Kanpur violence, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें