होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /जानिए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा से खाली कराई जमीन पर क्या करने जा रही योगी सरकार?

जानिए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा से खाली कराई जमीन पर क्या करने जा रही योगी सरकार?

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा  (File photo)

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (File photo)

भदोही (Bhadohi): एक जमीन ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव में है, जो प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाइवे के बीच है. हाइवे के किन ...अधिक पढ़ें

भदोही. जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (MLA Vijay Mishra) ने जिस 2 बीघा 7 बिस्वा सरकारी जमीन पर कब्जा किया था, अब उस जमीन पर पर्यटन थाना बनाया जाएगा. डीएम-एसपी ने विधायक से मुक्त कराई गई हुई जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया और बताया कि जल्द ही इसे पर्यटन थाना बनाने के लिए पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण

यह जमीन ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव में है, जो प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाइवे के बीच है. हाइवे के किनारे ही विधायक विजय मिश्रा ने एक जमीन रजिस्ट्री कराई थी और उसी की आड़ में जमीन से सटी 5 करोड़ से अधिक कीमत की सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया था. मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने जेसीबी लगाकर बाउंड्रीवाल तोड़ दिया और अवैध कब्जे की जमीन को मुक्त कराया. उस जमीन का डीएम और एसपी ने स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बारे में डीएम राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जमीन पर पर्यटन थाना बनाया जाएगा. जल्द ही इस जमीन को पुलिस विभाग को सौंप जाएगा इसके मद्देनजर निरीक्षण किया गया है.

जेल में बंद है बाहुबली विधायक विजय मिश्र

भदोही जनपद कि ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा वर्तमान में आगरा जेल में बंद है. विधायक विजय मिश्रा पर उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने प्रॉपर्टी पर कब्जा समेत अन्य आरोप लगाए थे. इस मामले में विधायक को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था. वहीं विधायक की गिरफ्तारी के बाद वाराणसी की एक गायिका ने उन पर रेप का मुकदमा भी दर्ज कराया था.

Tags: Bhadohi News, Crime in up, MLA Vijay Mishra, UP police, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें