होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lockdown: भदोही में ट्रेन के आगे कूद प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, एक ही गांव के थे दोनों

Lockdown: भदोही में ट्रेन के आगे कूद प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, एक ही गांव के थे दोनों

हवाई अड्डे की तरह दिखेंगे रेलवे स्टेशन 
रेलवे अपने चुनिंदा स्टेशनों को हवाई अड्डे की तरह विकसित करना चाहता है, जिसे रेलोपोलिस नाम दिया गया है. इन स्टेशनों में रियल एस्टेट का हब भी विकसित किया जाएगा. वहां आवासीय फ्लैट तो होंगे ही, वहां मॉल और शैक्षणिक संस्थान भी बनाये जाएंगे.

हवाई अड्डे की तरह दिखेंगे रेलवे स्टेशन रेलवे अपने चुनिंदा स्टेशनों को हवाई अड्डे की तरह विकसित करना चाहता है, जिसे रेलोपोलिस नाम दिया गया है. इन स्टेशनों में रियल एस्टेट का हब भी विकसित किया जाएगा. वहां आवासीय फ्लैट तो होंगे ही, वहां मॉल और शैक्षणिक संस्थान भी बनाये जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जनपद में प्रेमी और प्रेमिका का रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर शव मिलने से हड़कंप मच गया ...अधिक पढ़ें

भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में प्रेमी (Lover) और प्रेमिका (Beloved) का रेलवे ट्रैक पर शव (Deadbody Found on Rail Track) मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है. बताया जा रहा है कि युवक और युवती शुक्रवार से अपने घरों से गायब थे जिनका शव रेलवे ट्रैक पर शनिवार को मिला है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जौनपुर जिले के हैं युवक और युवती

चौरी थाना क्षेत्र के कंधिया रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर दोनों शव मिले हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों प्रेमी जोड़े शुक्रवार से अपने घर से गायब हुए थे. शनिवार की सुबह पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक युवक और युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो दोनों की पहचान जौनपुर जनपद के सुरेरी थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव निवासी प्रीती काजल राजभर और संदीप के नाम से हुई है.

काफी से दोनों एक दूसरे से करते थे प्रेम

पुलिस ने जब इस मामले में परिजनों से बात की तो पता लगा कि युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे. सीओ लेखराज सिंह ने इस बाबत बताया कि अभी तक कि जांच में यह सामने आया है कि यह मामला प्रेम संबंधों का है. परिजनों ने इस बात को बताया है कि दोनों काफी समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. युवक और युवती एक ही गांव के निवासी है.

ये भी पढ़ें: MP से 200 बसों में UP आए मजदूर, राहत की सांस ली और कहा-Yogi jee Thanks

बस्ती COVID-19 Update: महाराष्ट्र से लौटे 7 मजदूर निकले कोरोना पॉजिटिव

Tags: Bhadohi, Lockdown, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें