बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (File photo)
भारतीय जनता पार्टी के विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने मिश्रा द्वारा सरकारी भूमि का कथित तौर पर अतिक्रमण किए जाने के बारे में एक शिकायत दर्ज कराई थी. मिश्रा, निशाद पार्टी से विधायक हैं. ज्ञानपुर के तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग-2 से लगी इस भूमि का मूल्य 10 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने भूमि हड़पने को लेकर मिश्रा को 5.70 लाख रुपये जुर्माना भरने का नोटिस भेजा है.
.
Tags: Agra news, Bhadohi, MLA Vijay Mishra
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
भदोही. उत्तर प्रदेश में भदोही जिला प्रशासन ने शुक्रवार को करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. विधायक विजय मिश्रा ने भूमि का कथित तौर पर अतिक्रमण कर रखा था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘विधायक ने भूमि पर परशुराम मंदिर का बोर्ड लगा कर 10 करोड़ रुपये मूल्य की इस सरकारी परिसंपत्ति का अतिक्रमण कर रखा था. जिला प्रशासन की एक टीम ने बुलडोजरों की मदद से वहां अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.’’