होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /भदोही: बेटी को बचाने के लिए तालाब में कूदी मां, गंवाई दोनों ने जान

भदोही: बेटी को बचाने के लिए तालाब में कूदी मां, गंवाई दोनों ने जान

बेटी को बचाने के लिए तालाब में कूदी मां

बेटी को बचाने के लिए तालाब में कूदी मां

सीओ (CO) लेखराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अभी तक की जानकारी में दोनों की तालाब (Pond) में डूबने से मौत होना प्र ...अधिक पढ़ें

भदोही. यूपी के भदोही (Bhadohi) जनपद के चौरी थाना इलाके में तालाब (Pond) में डूबने से मंगलवार को मां और बेटी की दर्दनाक मौत (Death) हो गई है. बताया जाता है कि 3 वर्षीय बेटी के साथ उसकी मां तालाब पर कपड़े धुल रही थी. उसी दौरान बेटी तालाब में डूबने लगी बेटी को बचाने के लिए उसकी मां भी तालाब में कूद गई और दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

घटना चौरी थाना इलाके के बिगही गांव की है. यहां की रहने वाली 26 वर्षीय सुलेखा देवी नाम की महिला अपनी 3 साल की बेटी सोनाली को लेकर घर के पास के तालाब पर कपड़े धोने गई थी. तालाब के किनारे सुलेखा कपड़े धुल रही थी उसी समय उसकी बेटी तालाब में गिर गई और डूबने लगी. तालाब में बेटी को डूबता देख अपनी बेटी को बचाने के लिए आनन फानन में सुलेखा भी तालाब में कूद गई. जहां मां ने अपनी बेटी को बचाने का खूब प्रयास किया, लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों ही तालाब में डूब गए.

ये भी पढ़ें- रायबरेली: जंगल में मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, कपड़ों से हुई पहचान

जिससे मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब से दोनों के शवों को बाहर निकाला. माँ बेटी की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. सीओ लेखराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अभी तक की जानकारी में दोनों की तालाब में डूबने से मौत होना प्रकाश में आया है. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

Tags: Bhadohi News, CM Yogi, Mandsaur's Teliya pond, Up crime news, Up news in hindi, UP police, Yogi adityanath

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें