होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /भदोही में नूपुर शर्मा के समर्थन में लोगों ने निकाला जुलूस, पुलिस ने 25 के खिलाफ दर्ज किया केस

भदोही में नूपुर शर्मा के समर्थन में लोगों ने निकाला जुलूस, पुलिस ने 25 के खिलाफ दर्ज किया केस

भदोही जनपद के जंगीगंज में स्थानीय लोगों ने हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर नूपुर शर्मा के समर्थन में जुलूस निकाला. (फोटो- News18)

भदोही जनपद के जंगीगंज में स्थानीय लोगों ने हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर नूपुर शर्मा के समर्थन में जुलूस निकाला. (फोटो- News18)

भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में करीब 25 लोगों ने नूपुर शर ...अधिक पढ़ें

भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में स्थित गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में लोगों ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में शनिवार को जुलूस निकाला. पुलिस ने इस संबंध में 25 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दरअसल धारा 144 के उल्लंघन और बिना अनुमति जुलूस निकालने पर पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयान के बाद जहां एक तरफ उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है, वहीं उनके समर्थन में भी आवाज उठने लगी है. यहां भदोही जनपद के जंगीगंज में स्थानीय लोगों ने हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर नूपुर शर्मा के समर्थन में जुलूस निकाला. इस दौरान जुलूस में शामिल लोग ‘मैं हिंदू शेरनी बहन नूपुर शर्मा के साथ हूं’ के नारे लगा रहे थे.

पुलिस को जैसे ही इस जुलूस की जानकारी मिली, तो उसने जुलूस निकालने वाले कई लोगों को चिह्नित करते हुए 10 नामजद समेत बड़ी संख्या में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

इस मामले को लेकर भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में करीब 25 लोगों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में जुलूस निकाला. उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है. ऐसे में जुलूस निकालने वालों के खिलाफ गोपीगंज कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Tags: Bhadohi News, Nupur Sharma, UP BJP

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें