होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Bhadohi News: मामूली कहासुनी में रिटायर्ड फौजी ने पड़ोसी को मारी गोली, हालात नाजुक

Bhadohi News: मामूली कहासुनी में रिटायर्ड फौजी ने पड़ोसी को मारी गोली, हालात नाजुक

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामूली विवाद में भदोही के रिटायर्ड फौजी ने अपने पड़ोसी को गोली (Shot) मार दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जनपद के एक रिटायर्ड फौजी ने मामूली कहासुनी के बाद अपने पड़ोसी को गोली मार दी है. गोली (Shot) लगने की वजह से पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं गोली मारने वाले आरोपी रिटायर्ड फौजी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई भी कर दी है. ग्रामीणों की पिटाई से घायल रिटायर्ड फौजी को सीएचसी भदोही में भर्ती कराया गया है. घटना चौरी थाना क्षेत्र के सर्वतखानी गांव का है. मिथिलेश सिंह नाम के रिटायर्ड फौजी पर अपने पड़ोसी रविंद्र सिंह को गोली मारने का आरोप लगा है.

बताया जाता है कि आरोपी रिटायर्ड फौजी ने मामूली कहासुनी के बाद रविंद्र के पेट में गोली मार दी है. गोली लगने के बाद घायल पड़ोसी को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी रिटायर्ड फौजी मिथिलेश सिंह को जमकर पीटा है. ग्रामीणों की पिटाई से घायल आरोपी को भदोही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मामले को लेकर डिप्टी एसपी लेखराज सिंह ने बताया कि मामूली कहासुनी में गोली चली है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा  जानकारी दी गई है कि आरोपी रिटायर फौजी के पास लाइसेंसी पिस्टल है. इसको लेकर जांच की जा रही है. जिस असलहे से गोली मारी गई है उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि घायल का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मामले में पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

यूपी में बड़ी वारदात

इधर, उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर  जिले में शनिवार एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां धनघटा इलाके के कुआनो नदी के मूड़ाडीहा घाट से पुलिस ने एक ही चिता से प्रेमी प्रेमिका के शव बरामद किए हैं. इस बीच पुलिस के आने की सूचना पाकर परिजन अधजले शव को छोड़कर फरार हो गए. दोनों प्रेमी युगल धनघटा क्षेत्र के मूड़ाडीहा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. सूचना के बाद एसपी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा फेरबदल, IAS सहित 18 RAS का तबादला

बताया जा रहा है कि धनघटा थाने के मूड़ाडीहा निवासी सागर का गांव की कंचन के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार की शाम कंचन अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. प्रेमी ने कंचन को सिंदूर लगाकर प्रतीकात्मक विवाह कर लिया. पुलिस के अनुसार छानबीन में यह बात प्रकाश में आया कि रात में संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी प्रेमिका की मौत हो गई. हालांकि मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी. कुछ ग्रामीण जहरखुरानी की वजह से मौत होने की बात कह रहे हैं.

Tags: Crime news of up, UP news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें