ग्राहक सेवा केंद्र लूटने आए बदमाशों ने युवक को मारी गोली
भदोही. कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. वहीं यूपी के भदोही में सोमवार शाम पुलिस से बचने के लिए भाग रहे बदमाशों ने बाइक न देने पर एक युवक को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि बदमाश बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट के इरादे से आए थे.
घटना भदोही जिले के सुरियावां थानाक्षेत्र के विजईपुर गांव की है. एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की नीयत से आए थे. सभी अंतरजनपदीय बदमाश थे. एक बदमाश पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसी समय सुरियावां की ओर से आ रहे एसओ विजय प्रताप ने उन्हें देखा और पूछताछ की. पुलिस को देख अन्य बदमाश खिसकने लगे. इस पर पुलिस ने एक को पकड़ लिया. इसी बीच एक बदमाश भागने के दौरान बाइक से जा रहे एक युवक दिलीप सिंह को गोली मारकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गया . पुलिस ने 5 में से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और चार की तलाश जारी है. गोली लगने से घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है l
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीम फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. मौके से पकड़े गए एक बदमाश से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. जिससे पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे है. पुलिस के मुताबिक जिस बाइक सवार युवक को बदमाश ने गोली मारी है उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है. युवक के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:
मेरठ: 1.20 लाख मुर्गियों पर अनूठा प्रयोग, लॉकडाउन में नहीं होगा अंडे का उत्पादन
.
Tags: Bhadohi, CM Yogi, Up crime news, UP news, UP police
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!