होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /भदोही: लॉक डाउन में दवा लेने निकले युवक की घर के पास कुएं से मिली लाश

भदोही: लॉक डाउन में दवा लेने निकले युवक की घर के पास कुएं से मिली लाश

भदोही में लॉक डाउन के दौरान दवा लेने निकले युवक की लाश कुएं से बरामद हुई है.

भदोही में लॉक डाउन के दौरान दवा लेने निकले युवक की लाश कुएं से बरामद हुई है.

भदोही (Bhadohi) के सीओ भूषण वर्मा ने बताया की युवक की मौत कैसे हुई? यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा ...अधिक पढ़ें

भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के अमिलौरी गांव में उस समय सनसनी मच गई, जब एक दिन पहले लापता 23 वर्षीय युवक का शव उसके घर के पास के कुंए से संदिग्ध हालात मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है की युवक की मौत की वजह क्या है? फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है.

दवा लेने के लिए घर से निकला था युवक 

भदोही कोतवाली क्षेत्र के अमिलौरी गांव का रहने वाला धीरज तिवारी गुरुवार को अपने घर से दवा लेने के लिए निकला था. लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद धीरज तिवारी के परिजनों ने यह जानकारी शुक्रवार को सुबह पुलिस को दी. परिजनों से सूचना मिलने के बाद पुलिस युवक के विषय में पता लगाने में ही जुटी थी कि शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव गांव के एक कुंए में पड़ा है. ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद तत्काल सीओ भदोही पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला.

पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

कुंए से निकले युवक की पहचान धीरज तिवारी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. भदोही के सीओ भूषण वर्मा ने इस बाबत बताया की युवक की मौत कैसे हुई? यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:

लखनऊ: इस हॉट स्पॉट इलाके में लोगों का सहारा बनी रवि और मामिक की जुगलबंदी

कोरोना की वैक्सीन की सम्भावनाओं पर भी कार्य करें संस्थान: सीएम योगी

Tags: Bhadohi, Lockdownextention, Up crime news, UP police, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें