होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Aurai Assembly Seat: बसपा से भाजपा खेमे में आई औराई सीट पर इस बार किसका होगा कब्जा

Aurai Assembly Seat: बसपा से भाजपा खेमे में आई औराई सीट पर इस बार किसका होगा कब्जा

UP Chunav: औरई विधानसभा सीट का हाल जानिए.

UP Chunav: औरई विधानसभा सीट का हाल जानिए.

Aurai Assembly Seat: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की औराई विधानसभा सीट कभी बसपा के कब्जे में थी, जिस पर 2017 में भाजपा ने ...अधिक पढ़ें

भदोही. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 7 फरवरी को जिन सीटों पर मतदान होना है, उसमें भदोही जिले की औराई विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट पर 2007 से लेकर अब तक हुए चुनाव में कभी यहां के मतदाताओं ने किसी एक पार्टी के पक्ष में अपना मत नहीं दिया है. 2007 में जहां इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली थी, वहीं 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमाया. पांच साल पहले 2017 के चुनाव में औराई सीट भारतीय जनता पार्टी के पास चली आई.

यूपी के पूर्वांचल इलाके में विधानसभा चुनाव की रणनीतिक बिसात पर औराई सीट पर सभी दल अपनी-अपनी जीत की बाजी बिछा चुके हैं. औराई सीट के इतिहास पर नजर डालें तो यहां अपना दल का फैक्टर भी महत्वपूर्ण है. 2007 में बसपा की तरफ से मैदान में उतरे रंगनाथ मिश्र ने अपना दल के उम्मीदवार को हराकर ही बाजी मारी थी. वहीं, 2012 में यह सीट सुरक्षित हो गई, तो बसपा ने उम्मीदवार बदल दिया. लेकिन इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मधुबाला ने 83 हजार से ज्यादा वोट पाकर यह सीट कब्जा ली.

2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी का सियासी माहौल बदल चुका था. पूरे प्रदेश में ‘मोदी-लहर’ थी, लिहाजा औराई सीट भी भगवा पार्टी के खेमे में गई. इस चुनाव में भाजपा की ओर से मैदान में उतरे दीनानाथ भास्कर ने तत्कालीन विधायक मधुबाला को हराकर यहां बीजेपी का परचम बुलंद कर दिया. यही वजह है कि 2022 के चुनाव में एक बार फिर सियासी जानकारों की नजरें औराई विधानसभा सीट पर टिकी हैं. देखना रोचक होगा कि इस चुनाव में यहां के मतदाता किसे अपना उम्मीदवार चुनते हैं.

Tags: UP Election 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें