भदोही के सीतामढ़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. ANI
भदोही. भदोही (Bhadohi) के सीतामढ़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद चौतरफा विकास हुआ है. 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री थे तब उत्तर प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज थे और उत्तर प्रदेश में 2014 से अभी तक 59 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अखिलेश यादव से पूछ रहा हूं कि उन्होंने क्या किया और यूपी के लोगों को क्या दिया. इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है. वे (सपा) जवाब कैसे दे सकते हैं जब उन्होंने केवल ‘तमंचा’ (बंदूकें) की फैक्ट्रियां खोलने और पालने का काम किया. गुंडों को संरक्षण देने का काम किया. जब अवैध हथियारों की फैक्ट्री खुलवाना, गुंडों को संरक्षण देना ही इनका काम है तो जनता के लिए ये क्या करेंगे.
जेपी नड्डा ने कहा कि गरीब की थाली को भरने का काम मोदी सरकार ने किया है. जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए जनधन खाते खोले तब विपक्षी मजाक बना रहे थे. चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश जी, राहुल जी ने कहा कि गरीब को बैंक खाते से क्या होगा. उन्होंने कहा सभी राजनीतिक दल और राजनेता अपने-अपने तरीके से चुनाव की बात करते हैं, लेकिन भाजपा को छोड़कर सभी लोग आपके सामने भाषण देते हुए ये कहते हैं कि हम ऐसा करेंगे-वैसा करेंगे. भाजपा के कार्यकर्ता जब भी मंच से बोलते हैं, तो कहते हैं कि हमने जो कहा था, वो किया है, जो कहेंगे, वो करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है और विचारों के साथ जुड़ी पार्टी है. भाजपा को दिए आपके वोट के कारण ही अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर से समाप्त हो सका. आपके वोट के कारण ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से आजादी दी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति, माताएं-बहनें, किसान, नौजवान को मुख्य धारा में लाने का काम अगर कोई पार्टी करती है तो वो भारतीय जनता पार्टी है.
.
Tags: Akhilesh yadav, Jp nadda, Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
इस' गाने के बाद Urvahsi Rautela के हाथ लगी बड़ी फिल्म, परवीन बॉबी को लेकर मजाक उड़ाने वालों की बोलती बंद,जानिए
UPSC CSE: '31 घंटे में 11 पेपर, 2025 मार्क्स और 30 मिनट का इंटरव्यू', ऐसे होती है परीक्षा
ये टेलीकॉम कंपनी दे रही सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 1515 रुपये में 1 साल तक हर रोज मिलेगा 2GB मोबाइल डेटा