होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /यह कैसा प्रेम? जब लड़की ने किया नंबर ब्लॉक तो सनकी प्रेमी ने उठाया यह खौफनाक कदम

यह कैसा प्रेम? जब लड़की ने किया नंबर ब्लॉक तो सनकी प्रेमी ने उठाया यह खौफनाक कदम

यूपी: भदोही में एक तरफा प्रेम में युवती पर हुआ जानलेवा हमला

यूपी: भदोही में एक तरफा प्रेम में युवती पर हुआ जानलेवा हमला

यूपी के भदोही के सुरियावा इलाके में एक तरफा प्रेम प्रसंग में एक युवक ने 20 वर्षीय युवती पर जानलेवा हमला कर दिया है. बता ...अधिक पढ़ें

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में एक तरफा प्यार में पागलपन वाली हरकत सामने आई है. सनकी प्रेमी ने एक लड़की पर केवल इसलिए हमला कर दिया, क्योंकि उसने लड़के का नंबर ब्लॉक कर दिया था. जी हां, भदोही जनपद के सुरियावा इलाके में एक तरफा प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने 20 वर्षीय युवती पर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जाता है कि कई दिनों से युवक लड़की को फोन कर परेशान कर रहा था. जब लड़की ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो युवक ने धारदार हथियार से लड़की का गला काट दिया. गंभीर हालत में घायल युवती को वाराणसी रेफर किया गया है.

20 वर्षीय युवती गंभीर रूप से हुई है घायल
घायल लड़की के परिजनों ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके अनुसार, राजकुमार गौतम नाम का युवक आये दिन लड़की को फोन करके परेशान कर रहा था. लगातार आने वाली कॉल की वजह से लड़की ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. जिससे सनकी प्रेमी नाराज हो गया और उसने सोमवार की देर रात लड़की पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. धारदार हथियार से हमला किए जाने की वजह से लड़की का गला कट गया और वह बुरी तरह घायल हो गई. इसके बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर किया गया है, जहां युवती का इलाज चल रहा है.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना के विषय में जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल लड़की के परिजनों की तहरीर पर धारा 307 के तहत आरोपी राजकुमार गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bhadohi News, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें