होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gyanpur Assembly Seat: ज्ञानपुर सीट पर बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने मारा है जीत का चौका, क्या 20 साल बाद खिलेगा कमल?

Gyanpur Assembly Seat: ज्ञानपुर सीट पर बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने मारा है जीत का चौका, क्या 20 साल बाद खिलेगा कमल?

UP Vidhan sabha chunav: मुख्यमंत्री के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम भी लड़ेंगे चुनाव

UP Vidhan sabha chunav: मुख्यमंत्री के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम भी लड़ेंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश के भदोही यानी संत रविदार नगर जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं, जिनमें एक ज्ञानपुर विधानसभा सीट भी है. ज्ञान ...अधिक पढ़ें

    भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही यानी संत रविदार नगर जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं, जिनमें एक ज्ञानपुर विधानसभा सीट भी है. ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से गंगा भी गुजरती है, साथ ही इसी क्षेत्र के गंगा तट पर महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली भी है, जहां सीता समाहित स्थल है. इस सीट पर भाजपा का सूखा रहा है, क्योंकि ज्ञानपुर सीट से पिछले 20 सालों से सपा का कब्जा रहा है और इसका श्रेय जाता है बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को. मोदी लहर में भी विजय मिश्रा अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए थे.

    2017 के विधानसभा चुनाव में ज्ञानपुर सीट पर सपा का ही कब्जा हुआ था. सपा के विजय मिश्रा ने भाजपा के महेंद्र कुमार को हराया था. हालांकि, यहां जीत का अंतर बहुत ही कम था. सपा को जहां 66448 वोट तो भाजपा को 46218 वोट मिले थे. इस बार देखना होगा कि भाजपा अपने इस सूखे को खत्म कर पाती है या नहीं.

    बीते पांच चुनावों में किसने जीत दर्ज की
    2017- सपा (विजय मिश्रा)
    2012- सपा (विजय मिश्रा)
    2007- सपा (विजय मिश्रा)
    2002- सपा (विजय मिश्रा)
    1996- भाजपा (गोरखनाथ)

    2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे
    बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 325 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस 7, सपा 47 और बसपा 19 सीटें जीतने में सफल हुई थी. इसके अलावा, रालोद के खाते में भी एक सीट गई थी और अन्य का 4 सीटों पर कब्जा रहा.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें