होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /भदोही: गांजा न पिलाने पर हुई थी युवक की गला दबाकर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

भदोही: गांजा न पिलाने पर हुई थी युवक की गला दबाकर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

पिता ने की बेटे की हत्या. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

पिता ने की बेटे की हत्या. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

पुलिस की पूछताछ में उन्होंने हत्या (Murder) की बात कबूल की. पुलिस के मुताबिक उन्होंने बताया कि वह तीनों कभी-कभी साथ में ...अधिक पढ़ें

भदोही. जनपद में रुमाल से गला दबाकर हत्या (Murder) मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस का दावा है कि गांजा न पिलाने पर आरोपियों ने उसकी हत्या की थी. गौरतलब है कि जनपद के महराजगंज इलाके में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी मच गई थी जब एक सुनसान इलाके में 20 वर्षीय युवक का शव मिला था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया था कि रुमाल से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है.

12 घंटे में किया खुलासा
शव मिलने के 12 घंटे के अंदर इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने पूछताछ में बताया कि मृतक ने उनको पीने के लिए गांजा नही दिया था जिसकी वजह से उन्होंने उसे मारा-पीटा व गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना औराई कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज कस्बे के पास की है जहां एक सुनसान इलाके में 20 वर्षीय किशन कुमार नाम के युवक का शव मंगलवार को सुबह बरामद हुआ था. मृतक युवक कंसापुर महराजगंज इलाके का रहने वाला था. सुनसान इलाके में युवक का शव देखकर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना औराई कोतवाली पुलिस को दी थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस को घटनास्थल से मोबाइल, गांजा पीने की चिलम और लाइटर भी मिला था. जिससे पुलिस को शुरुवात से ही शक था कि मृतक युवक के किसी परिचित ने ही उसकी हत्या की है.

पुलिस की छानबीन में डबलू सोनकर और रवि शंकर नाम के दो युवकों पर शक की सूई घूमी तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल की. पुलिस के मुताबिक उन्होंने बताया कि वह तीनों कभी-कभी साथ में गांजा पीते थे. मृतक किशन बीती रात अकेले गांजा पी रहा था जब उससे पीने के लिए गांजा मांगा तो उसने मना कर दिया. इसी बात को लेकर उन लोगों में विवाद हो गया और मारपीट के बाद उन्होंने किशन की गला दबाकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- हाथरस: चाइल्ड हेल्प लाइन पर मिली बाल-विवाह की सूचना, पुलिस ने पहुंच कर रुकवाई शादी...

Tags: Murder, Up crime news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें