होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अखिलेश से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने की मुलाकात, क्या UP में बनेगा नया समीकरण! अटकलबाजियों का दौर तेज

अखिलेश से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने की मुलाकात, क्या UP में बनेगा नया समीकरण! अटकलबाजियों का दौर तेज

भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर की अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद अटकलों का दौर शुरू. ( twitter.com/BhimArmyChief)

भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर की अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद अटकलों का दौर शुरू. ( twitter.com/BhimArmyChief)

Bhim Army chief Chandrashekhar meets Akhilesh: यूपी के राजनीतिक हलकों में एक बार फिर से नए समीकरण उभरने की उम्मीद दिखने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने शनिवार को अखिलेश यादव से मुलाकात की.
दोनों ने ‘भाजपा की जनविरोधी नीतियों’ के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने पर चर्चा की.
सपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि संभावना है कि वे भविष्य में एक साथ आ सकते हैं.

लखनऊ. आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने ‘भाजपा की जनविरोधी नीतियों’ के खिलाफ भविष्य में एक आंदोलन खड़ा करने की रणनीति पर चर्चा की. अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के बाद भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी कोशिश जमीन पर एक आंदोलन शुरू करने और लोगों के सामने भाजपा की वास्तविकता को उजागर करना है. बैठक के दौरान इन सभी मुद्दों पर और जमीनी स्तर पर आंदोलन के बारे में चर्चा की गई.

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक चंद्रशेखर ने कहा कि ‘भाजपा ने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध में ओबीसी समुदाय के साथ एक खेल खेला है. वे चुनाव में समुदाय को आरक्षण नहीं देना चाहते हैं. यह वंचित समुदायों के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर के संकल्प के खिलाफ है. बिहार में जातिगत जनगणना शुरू हो गई है. अगर वहां ऐसा हो सकता है, तो बीजेपी केंद्र में ऐसा क्यों नहीं करवा सकती. जबकि वह दावा करती है कि वह ओबीसी और दलित समुदायों की पक्षधर पार्टी है.’

जबकि सपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दोनों नेता मिल रहे हैं क्योंकि संभावना है कि वे भविष्य में एक साथ आ सकते हैं. बाकी परिस्थितियों पर निर्भर करता है. पिछले साल मार्च में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से अखिलेश और चंद्रशेखर के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. दोनों नेताओं ने चुनावों से पहले संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी, लेकिन तब कुछ खास नहीं हो सका था. हालांकि चुनावों के बाद चंद्रशेखर ने कई मौकों पर सपा की सहयोगी आरएलडी (RLD) के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ मंच साझा किया था. जयंत ने ही चंद्रशेखर को अखिलेश के करीब पहुंचाया.

आपके शहर से (लखनऊ)

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पार्टी का भी सपा से होगा गठबंधन, दलित चेहरे के रूप में लड़ सकते हैं चुनाव

पिछले साल 1 दिसंबर को चंद्रशेखर ने रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सपा उम्मीदवार असीम राजा के लिए प्रचार किया था और अखिलेश के साथ मंच पर गए थे. उन्होंने कहा था कि विपक्ष का एक साथ आना समय की मांग है. जबकि एक इंटरव्यू में रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा था कि आजाद समाज पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों और 2027 के यूपी विधानसभा के चुनावों में सपा-रालोद गठबंधन का हिस्सा होगी.

Tags: Akhilesh yadav, Bhim Army, BJP, Chandrashekhar Azad Ravan, Samajwadi party

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें