मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के भोजपुर थाना क्षेत्र (Bhojpur News) स्थित गांव में एक किसान के घर में घुसकर नाबालिग के साथ गांव के ही युवक को कथित रूप से दुष्कर्म (Molestation) करते पकड़ा गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किशोरी के बगल में सो रही उसकी बड़ी बहन ने रात में बिस्तर पर कुछ हरकत महसूस की तो उसकी नींद खुल गई और बगल में युवक को देखकर उसकी चीख निकल गई, जिससे उसके परिजन जाग गए. उन्होंने निर्वस्त्र आरोपित को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. खबर है कि रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी कहने लगा कि पहले कपड़े पहन लूं, फिर पीट लेना. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसे देखकर वह बेहोशी का नाटक करने लगा. पुलिस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां से वह चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही है, हालांकि अभी तक उसका सुराग नहीं मिला है.
किशोरी के मुंह को कपड़े से दबाकर किया दुष्कर्म
भोजपुर थाने की पुलिस ने इस घटना जानकारी देते हुए बताया कि यहां गांव में आधी रात को एक किसान के घर में कलुवा उर्फ भूरा नामक युवक घुस गया. परिजनों का आरोप है कि उसने किशोरी के मुंह को कपड़े से दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आवाज सुनकर पीड़िता की बड़ी बहन की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया, जिससे घर के सभी लोग जाग गए. खुद को फंसा देख आरोपी बिना कपड़े पहने ही भागने लगा, लेकिन घर के लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई कर दी. किशोरी के परिवार ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 17 से 25 दिसंबर तक यूपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट डायवर्ट
पुलिस ने बताया कि पुलिस किशोरी के माता- पिता के साथ आरोपित कलुवा उर्फ भूरा को लेकर थाने आ रही थी, तभी रास्ते में आरोपी बेहोशी का नाटक करने लगा. इस कारण पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां इलाज के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान पर रखा जाएगा सरन नगर का नाम- आगरा के मेयर का ऐलान
दुष्कर्म आरोपी के इस तरह फरार हो जाने से गुस्साए पीड़िता के परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा कर दिया. सूचना मिलने पर थाने से बाकी पुलिस बल पहुंच गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपित कलुबा उर्फ भूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpur news, Girl rape, UP police