होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /बाइक सवार बदमाशों ने BJP नेता को मारी गोली, हालत नाजुक

बाइक सवार बदमाशों ने BJP नेता को मारी गोली, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बदमाशों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बदमाशों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इस घटना में BJP नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल वे आईसीयू में हैं.

    बिजनौर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. यहां पर बाइक सवार बदमाशों (Criminals) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता को गोली मार दी है. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. हालांकि बीजेपी नेता ने एक की पहचान कर ली है. इस वारदात में बीजेपी नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल उन्हें मुरादाबाद स्थित कॉसमॉस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

    मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता अशोक सागर ने गोली मारने वाले एक बदमाश की पहचान कर ली है. इस घटना से संबंधित पुलिस में मामला भी दर्ज करा दिया गया है. घटना नूरपुर थाना के हसनपुर तिराहे की है. थाने में दर्ज शिकायत के आधार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

    विस्तृत जानकारी का इंतजार है

    Tags: Bijnor news, BJP, UP news, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें