होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /बैंक मैनेजर की बेटी ने UPSC में हासिल की 176वीं रैंक, बताया सफलता का मन्त्र

बैंक मैनेजर की बेटी ने UPSC में हासिल की 176वीं रैंक, बताया सफलता का मन्त्र

बिजनौर की बेटी स्मृति भरद्वाज को UPSC  176वीं रैंक

बिजनौर की बेटी स्मृति भरद्वाज को UPSC 176वीं रैंक

UPSC Exam Results 2021: स्मृति भरद्वाज के पिता संजय भारद्वाज यूपी ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. मां सरिता ...अधिक पढ़ें

बिजनौर. बिजनौर की रहने वाली स्मृति भारद्वाज ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी में 176वीं रैंक हासिल कर बिजनौर जिले का नाम रोशन किया है. स्मृति भारद्वाज बिजनौर शहर के साहित्य बिहार की रहने वाली हैं और उन्होंने तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास करके अपने और अपने परिवार सहित अपने गुरुजनों का नाम रोशन करने का काम किया. बिजनौर शहर के साहित्य विहार कॉलोनी की रहने वाली स्मृति भारद्वाज ने 2011 में हाई स्कूल की परीक्षा सेंट मैरी स्कूल बिजनौर व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2013 में सेंट मैरी स्कूल से पास की है. स्मृति भारद्वाज ने इंटर में भी टॉप किया था.

स्मृति भरद्वाज के पिता संजय भारद्वाज यूपी ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. मां सरिता शर्मा हाउसवाइफ हैं और भाई कुशराग भरद्वाज इंजीनियर है. स्मृति भारद्वाज शुरू से ही टॉपर रही हैं. साथ ही साथ वह घर पर रहकर 7 से 8 घंटे पढ़ाई करके उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया. स्मृति भरद्वाज का कहना है कि कुछ समय के लिए उन्होंने दिल्ली में कोचिंग की थी और तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 176वीं रैंक हासिल की.

रोजाना की 7-8 घंटे पढ़ाई
स्मृति भारद्वाज का कहना है कि 7 से 8 घंटे पढ़ाई कर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. इस मुकाम को हासिल करने में उनके परिवार सहित सभी गुरुजनों ने उनका पूरा साथ समय-समय पर दिया. आईएएस का सपना पूरा होने पर स्मृति भारद्वाज के साथ ही परिवार और उनके दोस्त काफी खुश हैं.

Tags: Bijnor news, Upsc exam 2021, Upsc exam result

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें