उत्तर प्रदेश के जालौन में सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है. इस कार्ड की खास बात यह है कि इसके निचले हिस्से में बीजेपी के सिंबल कमल के फूल के साथ बीजेपी को वोट देने की अपील की गई है. चुनावी मौसम में यह शादी का कार्ड लोगों के बीच जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
बीजेपी को वोट देने की अपील करने वाले इस कार्ड की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह कार्ड जालौन के मुख्यालय उरई निवासी कौशिक परिवार का है. उरई निवासी राजकुमार कौशिक ने अपने बेटे शिवम की शादी के लिए यह कार्ड छपवाए थे. शादी आगामी 23 अप्रैल को सम्पन्न होनी है. वहीं शादी के कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों के नाम के साथ-साथ कार्ड में बीजेपी के सिंबल कमल का फूल भी बनाया गया है. जिसके ठीक नीचे "वोट फॉर बीजेपी" भी लिखा हुआ है. जिससे यह कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Analysis: सोनिया और स्मृति का ये फॉर्मूला, 2014 में मोदी के आजमाए गए प्रयोग का विस्तार
वहीं, इस कार्ड को लेकर जब दूल्हे शिवम से सम्पर्क किया गया. तो उसने बताया कि वह भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता है. शिवम ने कहा कि नरेंद्र मोदी को वो दोबारा प्रधानमंत्री बनवाना चाहते हैं. जिसको लेकर उसने ही कार्ड में बीजेपी का सिंबल और बीजेपी को वोट देने की अपील वाला लोगो लगवाया था. वहीं इस कार्ड के सोशल मीडिया पर वायरल होने के सवाल को लेकर दूल्हे ने बताया कि यह कार्ड उसने आचार संहिता से पूर्व ही छपवाकर बांट दिए थे. यह अब विपक्षी दलों की चाल है कि जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद इस कार्ड को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है.
उधर, मामले को लेकर जालौन के डीएम डॉ मन्नान अख्तर का कहना है कि इस तरह के प्रकरण आने पर सम्बंधित लोगों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. नोटिस का जबाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट- प्रदीप कुमार त्रिपाठी)
ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण: इस कारण यहां फेल हो रहा है जातिगत वोटों का गणित
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
.
Tags: Bijnor news, Bijnor S24p04, Lok Sabha Election 2019, Lok sabha elections 2019, Pm narendra modi, Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2019, Uttar pradesh news, Wedding tips