होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /ब‍िजली का डेढ़ लाख का ब‍िल... खुद के पैर में गोली मारकर पहुंचा थाने, पढ़ें डर की पूरी कहानी

ब‍िजली का डेढ़ लाख का ब‍िल... खुद के पैर में गोली मारकर पहुंचा थाने, पढ़ें डर की पूरी कहानी

Amroha News: पुलिस के डर से 50 हजार के इनामी बदमाश ने खुद के पैर में मारी गोली

Amroha News: पुलिस के डर से 50 हजार के इनामी बदमाश ने खुद के पैर में मारी गोली

Amroha News: 13 मई को बिजनौर से सटे बिलासपुर में बिजली विभाग के जेई दीपक कुमार अपनी टीम के साथ घरेलू बिजली चेकिंग कर रह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बिजनौर के बदमाशों में पुलिस के एनकाउंटर का खौफ
JE पर जानलेवा हमले करने के आरोपी ने खुद के पैर में गोली मार ली

अमरोहा.यूपी के बिजनौर में डेढ़ लाख के ब‍िजली के ब‍िल से शुरू हुई एक कहानी एनकाउंटर के खौफ तक पहुंच गई. फ‍िर क्‍या था उस बदमाश ने खुद के पैर पर गोली मार ली? असल में यूपी में योगी आद‍ित्‍यनाथ की सरकार आने के बाद से बदमाशों में एनकाउंटर का खौफ देखा जा सकता है. ऐसा ही खौफ ब‍िजनौर में देखने को म‍िला जहां पर जेई पर जानलेवा हमले करने के हिस्ट्रीशीटर आरोपी ने एनकाउंटर के डर से सीओ ऑफिस में खुद के पैर में गोली मार दी. इसमें 50 हजार का इनामी बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बदमाश का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है.

पूरा मामला बिजनौर से सटे बिलासपुर में 13 मई को बिजली विभाग के जेई दीपक कुमार अपनी टीम के साथ घरेलू बिजली चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर का बिजली का बिल जमा न होने पर जेई ने कनेक्शन काट द‍िया. इसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने जेई को गोली मार दी और गोली मारने के मामले में वह फरार चल रहा था. इस मामले में फरार बदमाश पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा हो चुकी थी.

इनामी बदमाश ने खुद को सीओ ऑफ‍िस में गोली मार दी, जिसके गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपर अभियंता को गोली मारने के केस में इनामी के मां-बाप और चाचा को पहले ही पकड़ लिया गया था. फरारी के वक्त आश्रय देने वाले छह मददगार युवक भी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बृहस्पतिवार की दोपहर परिसर के शौचालय में गोली चलने की आवाज आई. लोगों ने अंदर जाकर देखा तो एक युवक घायल हालत में पड़ा था, जिसकी जांघ में गोली लगी मिली. घायल की शनाख्त साहब सिंह निवासी बिलासपुर थाना मंडावर के रूप में हुई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया कि साहब सिंह ने पुलिस की लगातार दबिश के चलते खुद को गोली मार ली। 13 मई को गांव बिलासपुर में बिजली विभाग की टीम बकाया बिल वालों के कनेक्शन काटने पहुंची थी, एक लाख तीस हजार रुपये बकाया होने पर साहब सिंह के घर का भी कनेक्शन काट दिया।मंडावर थाना के हिस्ट्रीशीटर बदमाश पचास हजार के इनामी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। घायल हालत में चांदपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसने पूछताछ में बताया कि मंडावर पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई थी, जिसके भय से उसने अपने आप को गोली मारकर घायल कर लिया.

Tags: Amroha news, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें