होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट, सलीम की मौत

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट, सलीम की मौत

पीड़ित परिवार

पीड़ित परिवार

मामला बिजनौर के मंढोरा इलाके का है. घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया है.

    उत्तर प्रदेश के बिजनोर में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दो गुटों में मारपीट हुई है. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कि लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई है.

    मामला बिजनौर के मंढोरा इलाके का है
    जानकारी के मुताबिक, मामला बिजनौर के मंढोरा इलाके का है. घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है. कहा जा रहा है कि वाट्सअप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर दो गुटों के बीच आपस में मारपीट हुई है. जिसकी वजह से सलीम नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

    वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तर कर लिया है. जबकि चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश में जुट गई है.

    रिपोर्ट-शकील अहमद

    ये भी पढ़ें- 

    कुकर्म नहीं कर पाया तो कर दी 6 साल के मासूम की हत्या

    टीचर के टॉर्चर से तंग कक्षा 8 के छात्र ने सल्फास खा दी जान

    Tags: Bijnor news, Murder, Up crime news, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें