UPSC Result 2022: बिजनौर की स्मृति भारद्वाज (येलो ड्रेस) को 176वीं रैंक मिली है.
बिजनौर. यूपी के बिजनौर की रहने वाली स्मृति भारद्वाज ने देश की यूपीएससी परीक्षा 2022 में 176 वां स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है. वह मूलत: बिजनौर शहर के साहित्य विहार कॉलोनी की रहने वाली हैं. स्मृति भारद्वाज ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करके अपने परिवार, अपने गुरुजनों और प्रदेशवासियों का नाम रोशन किया है. वहीं, उनके घर पर बधाई देने वाले दोस्तों, रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है.
स्मृति भारद्वाज ने 2011 में हाईस्कूल और 2013 में इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंट मैरी स्कूल बिजनौर से पास की है. उन्होंने इंटर में टॉप किया था. स्मृति भरद्वाज के पिता संजय भारद्वाज यूपी ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं, तो मां सरिता शर्मा हाउसवाइफ हैं. इसके अलावा भाई कुशराग भरद्वाज इंजीनियर हैं.
7 से 8 घंटे पढ़ाई से बनी बात, तीसरे प्रयास में मिली सफलता
यूपी के बिजनौर की रहने वाली स्मृति भारद्वाज शुरू से ही टॉपर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने घर पर रहकर 7 से 8 घंटे पढ़ाई के दम पर यूपीएससी परीक्षा 2022 में 176 वां मुकाम हासिल किया है. वहीं, स्मृति भारद्वाज का कहना है कि कुछ समय के लिए मैंने दिल्ली में कोचिंग की थी और तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 176वीं रैंक हासिल की है. इसके साथ उन्होंने बताया कि मैंने 7 से 8 घंटे पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया है. वहीं, मेरी इस कातयाबी में मेरे परिवार सहित सभी गुरुजनों का पूरा साथ समय-समय मिला है.
टॉप 10 में महिलाओं का दबदबा
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2021-22 घोषित कर दिया है. यूपीएससी सीएसई परीक्षा में टॉप चार रैंक हासिल करने वाली महिलाएं हैं. श्रुति शर्मा को पहला स्थान मिला है तो दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल का नाम है. इसके बाद गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक, तो ऐश्वर्या वर्मा को चौथी रैंक मिली है. उत्कर्ष द्विवेदी को पांचवीं, यक्ष चौधरी छठी, सम्यक एस जैन को सातवीं, इशिता राठी को आठवीं, प्रीतम कुमार को नौवीं और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है.
रैंक- रोल नंबर- टॉपर्स
1- 0803237- श्रुति शर्मा
2- 0611497- अंकिता अग्रवाल
3- 3524519- गामिनी सिंगल
4- 5401266- ऐश्वर्या वर्मा
5- 0804881- उत्कर्ष द्विवेदी
6- 0834409- यक्ष चौधरी
7- 0886777- सम्यक एस जैन
8- 0801479- इशिता राठी
9- 1118762- प्रीतम कुमार
10- 6301529- हरकीरत सिंह रंधावा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijnor news, UPSC results
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण