होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /मायावती की पार्टी के नेता के फार्म में गोकशी करते 6 लोग गिरफ्तार, 7 मौके से फरार

मायावती की पार्टी के नेता के फार्म में गोकशी करते 6 लोग गिरफ्तार, 7 मौके से फरार

बीएसपी नेता की फार्म में गोकशी करते 6 लोगों को पुिलस ने गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बीएसपी नेता की फार्म में गोकशी करते 6 लोगों को पुिलस ने गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने गोकशी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी की गिरफ्तारी बसपा नेता रुचि व ...अधिक पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने गोकशी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी की गिरफ्तारी बसपा नेता रुचि वीरा के फार्म हाउस पर हुई छापेमारी के दौरान की गई. वहीं 7 अन्य मौके से भागने में फरार रहे. पुलिस ने गोकशी के मामले में 13 लोगों को नामजद किया है.

    एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (SP) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया, 'यह फार्म रुचि वीरा का है और यह बेगवाला इलाके में पड़ता है. पुलिस गुरुवार रात को इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी, इसी दौरान जानकारी मिली कि कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं. पुलिस जब इनफॉर्मर के साथ फार्म में गई तो उसने बताया कि गन्ने के खेत के उस पार घटना को अंजाम दिया जा रहा है.'

    बीएसपी नेता की भूमिका की हो रही जांच
    मिश्रा ने कहा, 'जब पुलिस फार्म के 400 मीटर अंदर तो उसने पाया कि लगभग 12-13 लोग गोकशी कर रहे हैं. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 7 लोग मौके से भागने में कामयाब रहे. मौके से 2 क्विंटल मीट बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले में बीएसपी नेता की भूमिका की जांच कर रही है.'

    'फार्म हमारा लेकिन गोकशी से कोई लेना देना नहीं'
    लोकसभा चुनाव से पहले रुचि वीरा ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर बहुजन समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की थी. रुचि वीरा लोकसभा चुनाव भी लड़ी लेकिन उन्हें हार मिली थी. रुचि वीरा के पति और जिला पंचायत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष उदयन वीरा ने कहा, 'गोकशी से हम लोगों का कोई लेना देना नहीं है. ये सही है कि वो हमारा फार्म है. हमने वहां पर एक वॉचमैन को तैनात कर रखा है. उसके पास फार्म की चाबी भी है. जहां भी नापाक हरकतें हो रही हैं, उसे रोकना पुलिस का काम है.'

    ये भी पढ़ें-

    Tik Tok वीडियो बनाने के लिए पानी में कर रहा था स्टंट,हुई मौत

    मुंबई: बारिश में फंसी 2000 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन, मदद को भेजी गई NDRF

    Tags: Bahujan samaj party, Bijnor news, Mayawati, UP news, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें