होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /एकतरफा इश्क में नाकाम आशिक बना सिरदर्द, कर चुका है तीन मर्डर, 21 थानों की पुलिस कर रही तलाश

एकतरफा इश्क में नाकाम आशिक बना सिरदर्द, कर चुका है तीन मर्डर, 21 थानों की पुलिस कर रही तलाश

त्योहारों को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. (फाइल फोटो)

त्योहारों को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) जिले की पुलिस (Police) के लिए इश्क में नाकाम एक आशिक सिरदर्द बन गया है. ...अधिक पढ़ें

    बिजनौर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) जिले की पुलिस (Police) के लिए इश्क में नाकाम एक आशिक सिरदर्द बन गया है. ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) का आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. विभाग के आला अधिकारियों को डर है कि कहीं यह चौथी घटना को अंजाम न दे दे. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 21 थानों की भारी भरकम फौज लगा रखी है और उसकी तलाशी जारी है, लेकिन ट्रिपल मर्डर का आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है.

    बता दें कि 30 सितंबर को उसने एक तरफा प्यार में दिन दहाड़े एक युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, निकिता से दस साल पहले अश्वनी ने अपने प्यार का इजहार किया था. जिसे उसने प्रस्ताव ठुकरा दिया था. इसके बाद निकिता बिजनौर छोड़कर दुबई में बतौर एयर होस्टेस नौकरी करने लगी थी. हाल ही में निकिता की शादी होनी थी. उसी सिलसिले में वह अपने घर बिजनौर के दौलताबाद आई हुई थी. 30 सितंबर की शाम को निकिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद आरोपी जंगल के रास्ते फरार हो गया.

    26 सितंबर को कर दी थी दो भाइयों की हत्या
    इससे पहले अश्वनी उर्फ जॉनी दादा ने मामूली सी कहासुनी को लेकर अपने पड़ोसी दो चचेरे भाइयों को 26 सितंबर के दिन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. तभी से पुलिस हत्यारे जॉनी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर ही रही थी.

    मेरे रास्ते में कोई यू-टर्न नहीं है
    पुलिस को ये अंदेशा है कि जॉनी दादा अभी जंगल मे ही शरण लिए हुए है. उधर, घटना से पहले जॉनी दादा ने फेसबुक के जरिये अपने दुश्मनों को 2 महीने पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी. जॉनी दादा ने फेसबुक पर लिखा था कि जिस रास्ते पर मैं चल रहा हूं उसका कोई रिवर्स गियर नहीं है और न ही कोई यू-टर्न है.

    ये भी पढ़ें-

    अनुराग कश्यप और रामचंद्र गुहा समेत 49 के खिलाफ FIR, लगी देशद्रोह की धारा

    LoC पर मार्च करने की तैयारी कर रही पाक सेना, भारतीय सेना देगी मुंहतोड़ जवाब

    Tags: Bijnor news, UP news, UP police

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें