होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UPSC Result : यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा की कामयाबी पर जश्न, बिजनौर के घर में बधाई देने पहुंचे लोग

UPSC Result : यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा की कामयाबी पर जश्न, बिजनौर के घर में बधाई देने पहुंचे लोग

बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा में ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक पाई.

बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा में ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक पाई.

UPSC topper 2022: यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा में ऑल ओवर इंडिया में पहली रैं ...अधिक पढ़ें

बिजनौर. यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा में ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक पाकर जनपद बिजनौर ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है. हालांकि श्रुति का परिवार दिल्ली में है, लेकिन उनकी चाची बिजनौर में रहती हैं. रिजल्ट आने के बाद श्रुति की चाची के घर में मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया है. एक दूसरे को मिठाई बांटकर व बुके देकर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

बिजनौर के चांदपुर के बास्टा कस्बे की रहने वाली श्रुति का जन्म यहीं पर हुआ है. श्रुति ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है. घर में माता पिता व भाई है. माता ग्रहणी हैं, तो पिता दिल्ली में एक निजी स्कूल चला रहे हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा 2021 का रिजल्ट आने के बाद बिजनौर की होनहार बेटी श्रुति ने ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक लाकर न सिर्फ बिजनौर जनपद बल्कि देश में नाम रोशन किया है.

चाची के घर बधाई देने वालों का तांता
श्रुति की चाची सीमा शर्मा अपनी भतीजी की पहली रैंक आने पर फूली नहीं समां रही हैं. आस पड़ोस व रिश्तेदार श्रुति की चाची के घर जाकर बधाई दे रहे हैं. एक दूसरे को मिठाई व बुके देकर खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं.

माता पिता और दोस्तों को दिया श्रेय

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2021 में पहला स्थान हासिल करने वाली श्रुति शर्मा ने सोमवार को कहा कि ‘अत्यंत सहायक’ माता-पिता और दोस्तों ने उनकी इस यात्रा में मदद की. दिल्ली में रहने वाली सेंट स्टीफंस कॉलेज की पूर्व छात्रा शर्मा ने कहा कि उन्हें ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी और यह एक सुखद आश्चर्य है. इसका श्रेय उन सभी को जाता है जो मेरी यात्रा में शामिल थे, खासकर मेरे माता-पिता और वे दोस्त जिन्होंने मेरी सहायता की और मार्गदर्शन किया.

जेएनयू से की पढ़ाई
श्रुति शर्मा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की और पिछले चार वर्षों से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. वह जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) की छात्रा थीं.

Tags: Bijnor news, UP news, Upsc topper 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें