उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) और सोनभद्र (Sonbhadra) के ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए अब संघर्ष नहीं करना होगा. मीलों दूर से पानी ढोकर लाने की मशक्कत से ग्रामीण महिलाओं को निजात मिलने जा रही है. मिर्जापुर और सोनभद्र के 41 लाख से ज्यादा ग्रामीणों को बीजेपी सरकार हर घर नल योजना की सौगात देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार (21 नवंबर) को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में योजना का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे.
केंद्र की 'हर घर नल योजना' के तहत सरकार मिर्जापुर के 1606 गांवों में पाइप के जरिये पेय जल सप्लाई शुरू करेगी. इस योजना से केवल मिर्जापुर के 21,87980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा. सोनभद्र के 1389 गांवों को हर घर नल योजना से जोड़ने की शुरुआत होगी. इन गांवों के 19,53458 परिवार पेय जल सप्लाई योजना से जुड़ेंगे. सोनभद्र में झील और नदियों के पानी को शुद्ध करके पीने के लिए सप्लाई किया जाएगा.
सोनभद्र में इस योजना पर सरकार 3212.18 करोड़ रुपये खर्च करेगी. मिर्जापुर में बांध पर एकत्र किए गए पानी को शुद्ध करके पीने योग्य बना कर सप्लाई किया जाएगा. इस योजना की लागत 21,87,980 करोड़ रुपये तय की गई है. मिर्जापुर और सोनभद्र के लाखों परिवारों को राहत देने वाली इस योजना का वर्चुअल शिलान्यास शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक दोनों जिलों की योजनाओं से कुल 41,41,438 परिवार लाभान्वित होंगे. योजना पर 70,98,477 करोड़ की लागत तय की गई है. जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो साल के भीतर योजना को पूरा कर गांवों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 19, 2020, 07:30 IST