बीजेपी नेता की बहू बीते दिनों दिल्ली से इलाज कराकर वापस आई थी.
बहराइच. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर काबू पाने के मकसद से पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. वहीं, सरकार ने अतिसंवेदनशील स्थानों को हॉटस्पॉट (Hotspot) घोषित कर लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है. इन्हीं हॉटस्पॉट में एक बहराइच का गुलामअलीपुरा (Gulamalipura) इलाका भी है.
बीते दिन, गुलामअलीपुरा इलाके में रहने वाले बीजेपी के नेता ने तमाम बंदिशों को ताक में रखकर न केवल अपने घर में शादी की सालगिरह पर दावत का आयोजन किया, बल्कि दिल्ली से आई अपनी बहू को इस पार्टी में आने की इजाजत दी. अब बीजेपी नेता की बहू को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, बीजेपी नेता के कोरोना पॉजिटिव होने और घर में सालगिरह की दावत का आयोजन होने की बात का खुलासा होने के बाद स्थानीय प्रशासन की सांसे फूल गई हैं.
आनन फानन में जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सालगिरह की दावत में शरीक होने वाले सभी लोगों को पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है. अब दावत में शामिल होने वाले सभी 25 लोगों को अगले 14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में क्वारंटाइन रहना पड़ेगा. उधर, पुलिस ने लॉकडाउन के बीच पार्टी आयोजित करने और संक्रमण फैलाने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
.
Tags: Birthday party, BJP, Corona positive, Coronavirus, COVID 19, FIR, उत्तर प्रदेश, बहराइच
फिल्म के बनाने के लिए बेचा बंगला-प्लॉट, 180 दिनों तक बनाई मूवी, और फिर 1981 में रच दिया इतिहास
Team India Schedule: भारत को 7 जून से खेलना है WTC फाइनल, 2023 में 9 से अधिक देशों से भिड़ंत, पूरा शेड्यूल
रिमोट से चलने वाले पंखें हैं ट्रेंड में, उठकर स्विच ऑन-ऑफ करने की नहीं रहती झंझट, यहां देखें 5 सस्ते ऑप्शन