होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /यूपी चुनाव: बीजेपी आज जारी कर सकती है 150 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

यूपी चुनाव: बीजेपी आज जारी कर सकती है 150 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

File Pic

File Pic

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार् ...अधिक पढ़ें

  • Pradesh18
  • Last Updated :

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति की होने वाली बैठक में 150 उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लग सकती है.

    हालांकि, यूपी के पहले दो चरणों की सीटों के लिए ही उम्मीदवारों के नामों का चयन होगा. यूपी में पहले और दूसरे चरण के चुनाव 11 और 15 फरवरी को होने हैं, इसलिए समिति का प्रयास होगा कि पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवार तय किए जाएं.

    बता दें कि पहले चरण में 15 जिलों की जिन 67 सीटों पर मतदान होना है, जिनमें से ज्यादातर इलाका पश्चिम उत्तर प्रदेश का है. पार्टी नेताओं का कहना है कि पहले चरण के अलावा कोशिश होगी कि दूसरे चरण के लिए भी उम्मीदवार तय कर दिए जाएं.

    इसके अलावा, उत्तराखंड के लिए भी चुनाव समिति उम्मीदवारों का चयन कर सकती है. बीजेपी ने सीएम पद के चेहरे का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले बीजेपी की चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के लिए प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को जिम्मेदारी दी थी.

    इसके बाद दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर अहम बैठक भी हुई थी. बताया जाता है कि इस बैठक में उम्मीदवारों पर चर्चा के साथ-साथ यूपी में पार्टी के चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा की गई थी.

    यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रदेश18 से बातचीत में बताया कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, उम्मीदवारों के चयन में थोड़ा वक्त लग सकता है. वहीं हो सकता है कि आज देर शाम तक सीएम के चेहरे का ऐलान पार्टी के बड़े नेता कर सकते है.

    वक्त आने पर जल्द सामने होगा सीएम का चेहरा

    सीएम के चेहरे के सवाल पर शलभ मणि ने बताया कि बीजेपी कोई वंशवाद की पार्टी नहीं है. उन्होंने उदाहरण देने हुए कहा कि जैसे पीएम नरेन्द्र मोदी, कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह इस बात की नजीर है.

     

     

    आपके शहर से (लखनऊ)

    Tags: Keshav prasad maurya

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें