File Pic
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति की होने वाली बैठक में 150 उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लग सकती है.
हालांकि, यूपी के पहले दो चरणों की सीटों के लिए ही उम्मीदवारों के नामों का चयन होगा. यूपी में पहले और दूसरे चरण के चुनाव 11 और 15 फरवरी को होने हैं, इसलिए समिति का प्रयास होगा कि पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवार तय किए जाएं.
बता दें कि पहले चरण में 15 जिलों की जिन 67 सीटों पर मतदान होना है, जिनमें से ज्यादातर इलाका पश्चिम उत्तर प्रदेश का है. पार्टी नेताओं का कहना है कि पहले चरण के अलावा कोशिश होगी कि दूसरे चरण के लिए भी उम्मीदवार तय कर दिए जाएं.
इसके अलावा, उत्तराखंड के लिए भी चुनाव समिति उम्मीदवारों का चयन कर सकती है. बीजेपी ने सीएम पद के चेहरे का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले बीजेपी की चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के लिए प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को जिम्मेदारी दी थी.
इसके बाद दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर अहम बैठक भी हुई थी. बताया जाता है कि इस बैठक में उम्मीदवारों पर चर्चा के साथ-साथ यूपी में पार्टी के चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा की गई थी.
यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रदेश18 से बातचीत में बताया कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, उम्मीदवारों के चयन में थोड़ा वक्त लग सकता है. वहीं हो सकता है कि आज देर शाम तक सीएम के चेहरे का ऐलान पार्टी के बड़े नेता कर सकते है.
वक्त आने पर जल्द सामने होगा सीएम का चेहरा
सीएम के चेहरे के सवाल पर शलभ मणि ने बताया कि बीजेपी कोई वंशवाद की पार्टी नहीं है. उन्होंने उदाहरण देने हुए कहा कि जैसे पीएम नरेन्द्र मोदी, कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह इस बात की नजीर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Keshav prasad maurya
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा
नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?
Chaitra Navratri 2023 : मध्य प्रदेश के ये 7 मंदिर हैं प्रसिद्ध, देवी के चमत्कार का मिलता है वर्णन, दर्शन के लिए जरूर जाएं