वाराणसी. उत्तर प्रदेश के एमएलसी चुनाव (UP MLC Election) को लेकर वाराणसी (Varanasi News) में बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल (Sudama Patel) ने अपनी ही पार्टी के कार्यकताओं के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने एमएलसी व माफिया बृजेश सिंह पर चुनाव को प्रभावित करने का भी आरोप लगा दिया है. बता दें कि वाराणसी में बीजेपी ने सुदामा पटेल को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह भी एमएलसी का चुनाव लड़ रही हैं.
बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल को माफिया बृजेश सिंह से डर लग रहा है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि वो जेल में बंद होने के बावजूद चुनाव प्रभावित कर रहे हैं. कार्यकर्ता उनके डर से साइलेंट बैठ गए हैं. कार्यकर्ताओं में डर है कि वो चिह्नित हो जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बृजेश सिंह हजारों करोड़ के मालिक हैं, माफिया हैं और दबंग हैं. एमएलसी सीट पर उनके परिवार का हमेशा कब्जा रहा है. चुनाव में वो करोड़ो रुपये भी बांट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फतेहपुर : विवाहित सुमित्रा को बनवाया रुखसाना और कर लिया निकाह, पुलिस ने किया गरिफ्तार
सुदामा पटेल ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी करने की बात कही. फिलहाल वह मीडिया के सामने अपने दर्द को रख रहे हैं.
सुदामा पटेल ने मीडियो से मुखातिब होते हुए कहा, ‘चुनाव प्रचार प्रभावित हो रहा है, क्योंकि इतने बड़े बाहुबली जब चुनाव मैदान में होते हैं तो बहुत सारे कार्यकर्ता साइलेंट हो जाते हैं. वाराणसी के सेंट्रल जेल में माननीय बृजेश सिंह बंद हैं, यहीं रहते हैं लोग आते-जाते हैं, लोगों के मन में डर है. लोग समझते हैं कि यदि हम सुदामा पटेल का ज्यादा प्रचार करेंगे तो चिह्नित हो जाएंगे.’
ये भी पढ़ें- चंदौली: 40 बीघा खेत में गेहूं जलकर खाक, अखिलेश यादव ने उठाई आवाज़, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठाई जांच
वह कहते हैं, ‘हम इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे. वो माफिया हैं, दबंग हैं. हमेशा से उनका कब्जा रहा है और उनके पास हजारों करोड़ है, इसलिए पैसे भी बांटे जा रहे हैं.’
सुदामा पटेल ने जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर साइलेंट होने का आरोप लगाया है, उससे ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि इस बयान से बीजेपी के साख पर खासा प्रभाव पड़ सकता है, जबकि बीजेपी ने खुद बृजेश के खिलाफ सुदामा पटेल को मैदान में उतारा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, UP MLC Election 2022, Varanasi news