हरदोई. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) करीब आने के साथ विवादित बयानों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) का है, जिन्होंने अल्पसंख्यकों को लेकर विवादित बयान दिया है. दरअसल यहां सदर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को क्षत्रिय समाज के प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने कहा, ‘हम लोग छांटेंगे कि हिंदुस्तान में किसको रहना है और किसे नहीं. याद रखना यह काम पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ही कर सकते हैं. अयोध्या और काशी के बाद मथुरा भी हमारे एजेंडे में है.’
पिहानी चुंगी के निकट दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज में आयोजित सम्मेलन में पूर्व सांसद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, ‘अंग्रेजों ने गोरखा, राजपूत, जाट रेजीमेंट बनाई. मुसलमान रेजीमेंट क्यों नहीं बनाई. उस समय तो हिंदुस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश एक साथ थे. इस पर कभी विचार किया?’
‘भोलेनाथ की नगरी को मस्जिद से बिल्कुल अलग कर दिया’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘खबर आई है कि 2023 में भगवान राम को गर्भगृह में बैठाया जाएगा. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देख लो, प्रधानमंत्री ने भोलेनाथ की नगरी को उस मस्जिद से बिल्कुल अलग कर दिया और अब सिर्फ बाबा ही बाबा दिखाई देते हैं. अगर हिंदुस्तान में हमारे देवी देवता न स्थापित हो सके तो क्या पाकिस्तान में होंगे.’
ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर का पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, देशभर के शिव मंदिर में पूजा करेंगे BJP के सारे बड़े नेता
‘क्रांतिकारी नहीं खूनी है लाल टोपी’
इस सम्मेलन के दौरान भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग लाल टोपी लगाकर घूमते हैं और कह रहे हैं कि क्रांतिकारी टोपी है, लेकिन यह टोपी खूनी है. इसमें एक विशेष कौम का खून लगा है, हिंदुस्तान के बहुमत का खून लगा है.’ उन्होंने पूछा कि भाजपा सरकार में कहीं दंगा हुआ, लखनऊ में कोशिश की गई तो योगी जी ने दंगाइयों के फोटो चौराहे पर लगवा दिए.
ये भी पढ़ें- काशी में पीएम मोदी के इस अनूठे अंदाज से चौंक सकते हैं सब लोग
वहीं स्थानीय मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि हम गन्ना किसानों की बात करते हैं, लेकिन सपा जिन्ना को याद करती है. 75 साल पहले जिन्ना को देश से फेंक दिया था. यह देश जिन्ना का नहीं हमारा-तुम्हारा है. भारत में रहना है तो हिंदुस्तान जिंदाबाद कहना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Controversial Statements, Naresh Agarwal controversial statement, UP Election 2022
French Open 2022: 'लाल बजरी के बादशाह' से लेकर जोकोविच तक, फ्रेंच ओपन में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
See Pics: 'राहुल, नाम तो सुना होगा...' तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों संग मनाया जन्मदिन, वाइफ बोलीं- हैप्पी बर्थडे, LOVE!
श्रीनगर हाइवे पर धंसी सुरंग के मलबे से चौथा शव मिला, बाकी जिंदगियां बचाने की जद्दोजहद जारी