होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Election: बुलंदशहर में BJP प्रत्याशी को इंटरनेशनल कॉल पर मिली धमकी, बोले- हम डरने वाले नहीं

UP Election: बुलंदशहर में BJP प्रत्याशी को इंटरनेशनल कॉल पर मिली धमकी, बोले- हम डरने वाले नहीं

बुलंदशहर में BJP प्रत्याशी प्रदीप चौधरी की फाइल फोटो.

बुलंदशहर में BJP प्रत्याशी प्रदीप चौधरी की फाइल फोटो.

Bulandshahr News: भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि जब हम रामभक्तों पर अयोध्या में गोली चलाई गई, हम तब नहीं डरे, तो हम अब भ ...अधिक पढ़ें

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दौरान बुलंदशहर (Bulandshahr) में BJP प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम खान साहब बताया और कहा कि तुझे हम गोली मारकर खत्म कर देंगे. भाजपा प्रत्याशी ने मामले की तहरीर कोतवाली देहात में दी है. तहरीर में जो फोन नंबर बताया गया है वो इंटरनेशनल है, जोकि सात डिजिट का है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने सपा पर निशाना साधा है.

भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि जब हम रामभक्तों पर अयोध्या में गोली चलाई गई, हम तब नहीं डरे, तो हम अब भी नहीं डरने वाले. उन्होंने कहा कि रामभक्त इस बार सपा की साइकिल पंक्चर कर वापस भेज देंगे. वह चुनाव जीत रहे हैं, जिससे विपक्ष घबराया हुआ है.

क्या है यूपी में चुनाव का पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

पिछले चुनाव के नतीजे
2017 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थीं. इनमें से अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (एस) ने 11 सीटों में नौ सीटें और ओपी राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं. वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस महज सात सीट जीतने में सफल हो पाई थी. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों पर जीत मिली. वहीं बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. रालोद को एक सीट और अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं.

Tags: Bulandshahr news, Bulandshahr police, UP Assembly Election 2022, UP BJP, Up crime news, UP Election 2022, बुलंदशहर

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें