बुलंदशहर में मोबाइल चार्जर की पिन मुंह में लेने से एक ढाई साल के मासूम की जान चली गई. दुर्घटना के बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल जा रहे थे, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना ने मृतक बच्चे सहवर के परिजनों को हिलाकर रख दिया है.
घटना जहांगीराबाद के मोहल्ला लोधान की है. अहमद हुसैन की बेटी रजिया रमजान में अपने पिता के यहां जुमे पर इफ्तारी की दावत के लिए दिल्ली के बदरपुर स्थित अपनी ससुराल से आई थी. शनिवार को मोबाइल चार्जर ढाई साल के मासूम सहवर की जान का दुश्मन बन गया. सहवर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
इसीलिए मोबाइल चार्जर को काफी ऊंचाई पर लगाया जाना चाहिए, जिससे किसी भी बच्चे का उस तक हाथ न पहुंच सके. मोबाइल चार्ज करने के बाद चार्जर को प्लग से निकाल कर रखें. प्लग में चार्जर लगातार लगा रहने से उसके खराब होने की आशंका रहती है. प्लग में चार्जर लगा होने पर अक्सर करंट आ जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 19, 2019, 15:20 IST